×

Fatehpur News: मिट्टी मिक्सर फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, मशीन काटकर निकाला शव

Fatehpur News: मौके पर पहुची पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत बाद मिक्सर मशीन को काटकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।

Ramchandra Saini
Published on: 20 Dec 2023 7:12 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के तिराहा के पास बने ईंट भट्ठा में काम करने वाला 24 वर्षीय पुनीत सिंह की दर्दनाक मौक हो गई। दरअसल, पुनीत शाम करीब 5 बजे के आस पास ईंट मिक्सर मशीन की सफाई कर रहा था, तभी उसका हाथ मशीन में फंसने से अंदर चला गया। मशीन में जाते ही उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की चीख पुकार सुनकर अन्य मजदूर पहुचे और मशीन को बन्दकर पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस

मौके पर पहुची पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत बाद मिक्सर मशीन को काटकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता विष्णु सिंह ने बताया कि उनको पता नही है बेटे मिट्टी मिक्सर का काम ईंट भट्ठा में करता था। वह ईंट भट्ठा में ट्रैक्टर चालक का कार्य करता था। यह जानकारी मुझे थी।

थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि मृतक पुनीत सिंह ईंट भट्ठा में दो साल से मिट्टी मिक्सर मशीन का मिस्त्री के रूप में और ट्रैक्टर चालक भी था। ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि आज घर जाने के लिए उसने भट्टा मालिक से पैसा लिया था और काम खत्म करने के बाद घर जाने वाला था। लेकिन मिट्टी मिक्सर मशीन में हाथ फंसने से उसी के अंदर चला गया और मौत हो गई। मशीन को काटकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story