×

आजमगढ़ में पिता ने धारदार हथियार से मासूम बेटों को काट डाला

aman
By aman
Published on: 27 Aug 2017 3:16 AM IST
आजमगढ़ में पिता ने धारदार हथियार से मासूम बेटों को काट डाला
X
आजमगढ़ में पिता ने धारदार हथियार से मासूम बेटों को काट डाला

आजमगढ़: कलयुगी पिता ने धारदार हथियार से अपने ही दो मासूम बेटे को काट डाला। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह घर आकर पशुओं का चारा खिला रहा था। बाद में पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त आने के बाद उसने अपना अपराध कबूल लिया।

घटना शनिवार की शाम मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर बाबू गांव में घटी। ग्रामवासी महेन्द्र यादव अपने दो बेटों अंश यादव (6 वर्ष) और आदित्य यादव (18 माह) तथा अंशिका (8 वर्ष) को साथ लेकर अपने खेत स्थित निजी ट्यूबवेल पर पहुंचा। वहां उसने बेटी अंशिका को 20 रुपए देते हुए गांव से बिस्कुट लाने का कहा। ऐसे में वह बिस्कुट लाने चली गयी। बेटी के चले जाने के बाद इस दरिंदे बाप ने अपने दोनों मासूम बेटों को धारदार हथियार से काट डाला। दोनों मासूमों को मार डालने के बाद वह घर चला आया और अपने जानवरों को चारा खिलाने लगा।

इस बीच अंशिका जब खेत पर पहुंची तो अपने दोनों छोटे भाईयों की लाश देखकर बेहोश हो गई। इस बीच हत्यारे पिता ने अपने पड़ोस के एक व्यक्ति से बताया कि उसके दोनों बेटों की किसी ने हत्या कर दी है। यह बात सुनकर वह तमाम लोगों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को भी दी।

सूचना पाते ही पुलिस के साथ-साथ थानाध्यक्ष सिधारी, सीओ सदर व एसपी सिटी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान हत्यारा पिता टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुसिल ने उसे हिरासत में ले लिया है। मृत बच्चों की मां संजू का कहना है कि आर्थिक तंगी होने की वजह से उसका पति उससे आए दिन विवाद करता रहता था। गांव के लोगों का कहना है कि हत्यारा पिता विक्षिप्त है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story