×

हैवान बना पिता, बेटी को अगरबत्ती से जलाया, ट्रेन में छोड़कर हुआ फरार

Admin
Published on: 3 April 2016 2:19 PM IST
हैवान बना पिता, बेटी को अगरबत्ती से जलाया, ट्रेन में छोड़कर हुआ फरार
X

कुशीनगर दूसरी पत्नी के लिए एक पिता ने अपनी फूल सी बच्ची को अगरबत्ती से जगह-जगह जला दिया। यही नहीं बच्ची की पिटाई करके पडरौना आने वाली एक ट्रेन में बैठा कर फरार हो गया। पडरौना रेलवे स्टेशन पर भटकती मिली यह बच्ची चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यह हैवान पिता अपने बेटे का भी कत्ल कर चुका है।

क्या है मामला

-पडरौना नगर के कसेराटोली मोहल्ले में शुक्रवार की देर शाम को एक बच्ची रोती-बिलखती मिली।

-लोगों ने इसकी सूचना महिला थाने पर दी।

-महिला थानाध्यक्ष विभा पाण्डेय ने पूछताछ शुरु की तो बच्ची ने अपना नाम आंचल बताया।

-उसके बाद उसने जो कहानी बताई उसे सुनने वाले का कलेजा फटने लगा।

यह भी पढ़े... प्रेमिका के घर मिलने गए प्रेमी की हत्‍या, कैरोसीन डालकर जिंदा जलाया

-बिहार के रसौल गांव निवासी आंचल कहती है कि उसकी मां की मौत कुछ साल पहले हो गई थी।

-पिता ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी के आने के बाद पिता दोनों बच्चो को रास्ते का कांटा समझने लगा।

-पिता ने आंचल के छोटे भाई का गला रेत कर उसे मार डाला।

-आंचल को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन गांव वालो ने उसे बचा लिया।

-दो दिन पहले हैवान पिता ने आंचल को अगरबत्ती से जलाया फिर पिटाई करके एक ट्रेन पर बैठा दिया।

-भटकती हुई यह बच्ची शुक्रवार की देर शाम पडरौना रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

यह भी पढ़े...NH पर लावारिस हालत में मिली UP बोर्ड की कॉपियां, दिए जांच के आदेश

क्या कहती है पुलिस

-थानाध्यक्ष विभा पाण्डेय के मुताबिक कसेराटोली मोहल्ले में यह बच्ची रोती-बिलखती पाई गईI

-बच्ची की दूसरी मां और पिता इसके साथ हैवानो की तरह पेश आये हैI

-बच्ची को चाईल्ड लाईन की कार्यकर्त्ता नीतू भारतीय को सौंप दिया गया है।



Admin

Admin

Next Story