×

8वीं पास FB अकाउंट हैकर हुआ गिरफ्तार, बोला- यह तो बाएं हाथ का खेल

By
Published on: 16 May 2016 4:18 PM IST
8वीं पास FB अकाउंट हैकर हुआ गिरफ्तार, बोला- यह तो बाएं हाथ का खेल
X

शाहजहांपुर: क्राइमब्रांच की टीम ने एक ऐसे शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है जो महज 8वीं पास है और कारपेंटर का काम करता है। आरोपी युवक किसी भी फेसबुक आईडी को हैक कर सकता है। यह शातिर क्रिमिनल फेसबुक के कैलीफोर्निया स्थित हेड ऑफिस की मदद से क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है।

क्या है मामला ?

-करीब बीस दिन पहले सदर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी का फेसबुक अकाउंट किसी युवक ने हैक कर लिया है।

-जिसके बाद आरोपी युवक ने विक्टिम लड़की के फेसबुक अकाउंट पर अश्लील मैसेज के साथ अश्लील फोटो पोस्ट किए।

-जब आरोपी से फेसबुक पर चैट के जरिए उस अकाउंट को बंद करने को कहा गया तो उसने अकाउंट बंद करने के बदले 20 हजार रुपए की मांग की।

-मांग न पूरी होने पर आरोपी ने और अश्लील पोस्ट भेजने की बात कही।

-जिसके बाद विक्टिम लड़की के पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें ... 10 साल में 106 बच्चों को नहीं ढूंढ़ पाई पुलिस, अब फेसबुक की लेगी मदद

मामला साइबर क्राइम से जुड़ा होने के कारण पुलिस को आई दिक्कत

-एसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।

-हालांकि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा होने के कारण आरोपी युवक को पकङने में दिक्कत आ रही थी।

-यही वजह थी कि इसका खुलासा करने में इतना वक्त लग गया।

पुलिस ने आरोपी तनवीर को भेजा जेल पुलिस ने आरोपी तनवीर को भेजा जेल

पुलिस ने फेसबुक हेड ऑफिस से किया संपर्क

-एसपी ने कहा कि आरोपी तनवीर फेसबुक एकाउंट से लड़की को परेशान कर रहा था।

-इसी वजह से कैलीफोर्निया स्थित फेसबुक हेड ऑफिस से संपर्क कर मदद मांगी गई।

-रविवार को जब तनवीर फेसबुक पर चैट कर रहा था तभी फेसबुक हेड ऑफिस से सूचना मिली।

-जिसके बाद तनवीर को कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर के पास गिरफ्तार किया गया।

आरोपी आठवीं पास कारपेंटर है

-एसपी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी तनवीर कोतवाली क्षेत्र के बीबीजई मोहल्ले का रहने वाला है।

-तनवीर आठवीं क्लास पास है और वह गरीब परिवार से है।

-आरोपी तनवीर कारपेंटर का काम करता है।

यह भी पढ़ें ... अब फेसबुक-टि्वटर पर यूपी पुलिस, वॉट्सऐप से भी आप मांग सकते हैं मदद

दोस्तों ने सिखाया फेसबुक अकाउंट हैक करना

-पूछताछ में तनवीर ने बताया कि कुछ वक्त पहले वह विक्टिम लड़की के घर कारपेंटरी का काम करने गया था।

-काम करने के दौरान लड़की से उसकी दोस्ती हो गई और उसकी फेसबुक पर बात होने लगी थी।

-तनवीर ने बताया कि उसने अपने दोस्तों के साथ रहकर फेसबुक अकाउंट को हैक करना सीखा था।

-जिसके बाद तनवीर ने उस लड़की का अकाउंट हैक कर अश्लील पोस्ट किया।

-लड़की के मना करने पर तनवीर ने उससे 20 हजार रुपए मांगे थे।

-आरोपी तनवीर ने बताया कि इससे पहले उसने कोई अकाउंटहैक नही किया था।

आरोपी ने कहा फेसबुक अकाउंट हैक करना बहुत आसान

-एसपी मनोज कुमार ने बताया कि जब आरोपी तनवीर से पूछा गया कि वह अकाउंट को हैक कैसे करता था।

-इस पर उसका इतना ही कहना था कि बड़ी आसानी से फेसबुक अकाउंट को हैक किया जा सकता है।

-लेकिन उसने हैक करने का तरीका नही बताया।



Next Story