×

बहू से तंग आकर सास ने लगा ली फांसी, झाड़ू-पोछे को लेकर हुआ था विवाद

मृतका की बहू सोफिया बहुत ही तेज तर्रार थी। उसका आए दिन छोटी-छोटी बातों पर सास से झगड़ा होता था। वो सास की पूरे मोहल्ले में जलील करती थी जिस वजह से पूरा घर परेशान था।

Newstrack
Published on: 11 Feb 2016 6:59 PM IST
बहू से तंग आकर सास ने लगा ली फांसी, झाड़ू-पोछे को लेकर हुआ था विवाद
X

कानपुर: बर्रा थाना क्षेत्र में बहू की प्रताड़ना से परेशान एक सास ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि दोनों में झाड़ू पोछा लगाने को लेकर विवाद हो गया था। परिजन महिला को लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

दो साल पहले हुई थी शादी

-बर्रा दो इलाके के मनोहर नगर में रहने वाले मो. सगीर प्लंबर का काम करते हैं।

-इनके परिवार में पत्नी नजमा बानो(4

मृतका का छोटा बेटा राशिद मृतका का छोटा बेटा राशिद

5) और चार बेटे और एक बेटी है।

-मृतका के दो बेटे सोनू और जावेद रायबरेली गांव में रहते है।

-मृतका के मझले बेटे जाकिर की शादी दो साल पहले सोफिया से हुई थी।

सास से होता था झगड़ा

-मृतका की बहू सोफिया बहुत ही तेज तर्रार थी।

-उसका आए दिन छोटी-छोटी बातों पर सास से झगड़ा होता था।

-वो सास की पूरे मोहल्ले में जलील करती थी जिस वजह से पूरा घर परेशान था।

सफाई को लेकर हुआ था विवाद

-मृतका के छोटे बेटे राशिद ने बताया कि गुरुवार को मां व सोफिया में सफाई को लेकर विवाद हुआ था।

-इसके बाद मां अपने कमरे में चली गई और अन्दर से गेट बंद कर लिया।

-मां को खाना खाने के लिए जब वो बुलाने गए तो कमरे के गेट अंदर से बंद था।

-खिड़की से झांक कर देखा तो उनका शव पंखे से लटक रहा था।

-इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा और अस्पताल ले गए।

कई बार सोफिया ने अपनी सास को पीटने का प्रयास किया

-राशिद ने बताया कि सोफिया घर का कुछ काम नही करती थी।

-छोटी बहन ख़ुशी और मां दिनभर घर का काम करती थी।

-जब सोफिया से काम के लिए कहा जाता था तो वह लड़ने के लिए तैयार हो जाती थी।

-इतना ही नही कई बार तो सोफिया ने मां को पीटने का भी प्रयास किया हैै।

-राशिद के मुताबिक मां यदि सफाई करती थी तो सोफिया उसको गंदा कर देती थी।

क्या कह रही पुलिस?

-बर्रा थानाध्यक्ष तुलसीराम के मुताबिक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-परिजनों ने अभी तक कोई आरोप नही लगाया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story