सहारनपुर: मां-बाप के झगड़ों से तंग आकर तीन बच्चों ने छोड़ा घर

बच्चों की बुआ रेशमा और चाची रीना ने बताया कि घर छोड़ने से पहले आरती ने खत लिखा है। खत में लिखा है कि वो माता पिता की रोज-रोज की लड़ाई से तंग आकर घर छोड़कर जा रही है।

Newstrack
Published on: 9 Feb 2016 6:27 AM GMT
सहारनपुर: मां-बाप के झगड़ों से तंग आकर तीन बच्चों ने छोड़ा घर
X

सहारनपुर: मां बाप में रोजाना होने वाला पारिवारिक विवाद घर के तीन बच्चों के दिल में इस कदर घर कर गया कि तीनों ने एक साथ घर छोड़ने का मन बना लिया। ये तीनों बच्चे कहां गए हैं, इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। परिजन तीनों की तलाश में दर दर भटक रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

-कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव कलसिया निवासी कन्हैया पुत्र रामस्वरूप कलसिया में चाय की दुकान है।

-स्कूल से आने के बाद उसकी बड़ी बेटी आरती(15), लक्ष्मी(13) और बेटा कुणाल(10) घर छोड़ कर चले गए।

जाने से पहले लिखा खत

-बच्चों की बुआ रेशमा और चाची रीना ने बताया कि घर छोड़ने से पहले आरती ने खत लिखा है।

-खत में लिखा है कि वो माता पिता की रोज-रोज की लड़ाई से तंग आकर घर छोड़कर जा रही है।

परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

-परिजन उनकी काफी तलाश कर चुके हैं, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका।

-कन्हैया ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से उनकी बरामदगी की मांग की है।

नेहरू इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं बच्चे

-पीड़ित ने बताया कि उसके बच्चे कलसिया के नेहरू इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं।

-पुत्री आरती कक्षा 11, लक्ष्मी कक्षा 10 व पुत्र कक्षा 5 का छात्र है।

Newstrack

Newstrack

Next Story