×

जब रेप पीड़िता का मेडिकल करने से महिला डॉक्टर ने किया इनकार...

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। लापरवाही और बेशर्मी की इस रेस में बलरामपुर जिले में तैनात डॉक्टर भी कुछ पी

tiwarishalini
Published on: 24 Sept 2017 12:02 PM IST
जब रेप पीड़िता का मेडिकल करने से महिला डॉक्टर ने किया इनकार...
X

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। लापरवाही और बेशर्मी की इस रेस में बलरामपुर जिले में तैनात डॉक्टर भी कुछ पीछे नहीं। मामला जिला मुख्यालय के तुलसीपुर क्षेत्र का है, जहां एक महिला डॉक्टर ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए बलात्कार पीड़िता का मेडिकल करने से ही इनकार कर दिया। डॉक्टर के मेडिकल करने से इनकार करने के बाद अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंचे पत्रकारों ने जब महिला डॉक्टर से मेडिकल न करने का कारण पूछा तो वह पत्रकारों से भी उलझ गई और उनके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी।

UP पीसीएस की परीक्षा आज, राजधानी में कुल 110 केंद्र, सुरक्षा बढ़ी

क्या है पूरा मामला?

- मामला तुलसीपुर स्वास्थ्य केंद्र का है जहां तैनात महिला डॉ. सारिका साहू की दबंगई देखने को मिली।

- थाना जरवा कोतवाली की महिला आरक्षी सोनी शर्मा एक बलात्कार पीड़िता को लेकर तुलसीपुर स्वास्थ्य केंद्र इसका मेडिकल कराने आयी हुई थी।

- वहां तैनात महिला डॉ0 सारिका साहू ने खुद की बीमारी का बहाना बताकर रेप पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करने से ही इनकार कर दिया।

- डॉक्टर साहू के इनकार करने पर महिला सिपाही ने मेडिकल न करने की वजह जाननी चाही तो सारिका साहू का पारा चढ़ गया और उन्होंने महिला सिपाही से औकात में रहने तक कि धमकी दे डाली।

- इस पर महिला सिपाही ने धैर्य का परिचय देते हुए कहा की हमें लिखकर देदो की आप मेडिकल परीक्षण नही कर पाएंगी, इस बात पर महिला डॉक्टर आगबबूला हो गयी और लिखने से इनकार करते हुए महिला सिपाही व रेप पीड़िता को भगा दिया।

पीड़िता का मेडिकल न करने की सूचना पर पहुंचे पत्रकारों ने कवरेज करना शुरू ही किया था कि महिला डॉक्टर ने पत्रकारों के साथ भी अभद्रता शुरू कर दी और जमकर गालियां दी। साथ ही छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की भी धमकी दी।

तुलसीपुर स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज़ कराने आई महिला मरीजों ने बताया कि यह डॉ सारिका साहू बहुत बद्तमीज है। वो पहले भी हम लोगों के साथ दबंगई कर चुकी है। डॉ सारिका साहू की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अस्पताल अधीक्षक से पत्रकारों ने लिखित पत्र देकर की है।

पूरे मामले पर अस्पताल अधीक्षक सजीवनलाल ने आश्वासन दिया की घटना मेरे सामने हुई है। डॉ सारिका साहु को ऐसा नही करना चाहिए था। उन्होंने कहा की मैं उच्च अधिकारियों से महिला डॉक्टर की इस हरकत के बारे में बताकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देता हूँ।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story