TRENDING TAGS :
बालिका बंदी गृह से पेशी पर आ रही थी युवती, प्रेमी के साथ हुई फुर्र
प्रेमी संग फरार होने के मामले में पिछले कई दिनों से बालिका बंदी गृह में रह रही थी। एक युवती फिर से शनिवार (27 जनवरी) को अपने प्रेमी की बाइक पर बैठकर फिर से फरार हो गई। जिसे ला रही महिला होमगार्ड और पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। युवती के प्रेमी की बाइक पर बैठक फरार होने की इस वारदात ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए।
सहारनपुर: प्रेमी संग फरार होने के मामले में पिछले कई दिनों से बालिका बंदी गृह में रह रही थी। एक युवती फिर से शनिवार (27 जनवरी) को अपने प्रेमी की बाइक पर बैठकर फिर से फरार हो गई। जिसे ला रही महिला होमगार्ड और पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। युवती के प्रेमी की बाइक पर बैठक फरार होने की इस वारदात ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए।
थाना जनक पुरी क्षेत्र जनता रोड स्थित बालिका बंदी गृह में कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव मेघन मजरा निवासी देवी सिंह की पुत्री काजल कई दिनों से रह रही थी। वह करीब एक सप्ताह पहले यहां पर एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में लाई गई थी। शनिवार को काजल को न्यायालय में पेश किया जाना था, जिस पर महिला होमगार्ड और एक पुलिसकर्मी काजल को लेकर थ्री व्हीलर में लेकर सहारनपुर कोर्ट में आ रहे थे।
बताया जाता है कि देहरादून रोड स्थित अंबेडकर चौक पर जैसे ही थ्री व्हीलर दूसरी अन्य सवारियों को उतारने के लिए रुका तो थ्री व्हीलर के पास एक बाइक आकर रुकी। बाइक के रुकते ही काजल भी थ्री व्हीलर से नीचे कूद गई और महिला होमगार्ड और पुलिसकर्मी को धक्का देकर युवक की बाइक पर बैठकर फरार हो गई।
बताया जाता है कि बाइक सवार युवक जग्गा पुत्र ईश्वर निवासी गांव शीतलपुर थाना गंगोह युवती का प्रेमी था। युवती के इस प्रकार भागते ही महिला होमगार्ड और पुलिसकर्मी चिल्लाते रह गए। थाना जनकपुरी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी युवती एक युवक के साथ भागने और पुलिस द्वारा बरामद कर लिए जाने के मामले में बालिका बंदी गृह में रखी गई थी। उन्होंने बताया कि फरार युवक और युवती दोनों की तलाश की जा रही है और इस बाबत कई टीमों को लगाया गया है।