×

गांव में बाघिन दिखने से फैली दहशत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

By
Published on: 4 Aug 2016 10:46 AM GMT
गांव में बाघिन दिखने से फैली दहशत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में एक बाघिन को उसके दो शावकों के साथ देखा गया, इससे इलाके में दहशत फैली हुई है। लोगों ने बताया कि बाघिन अपने दो शावकों के साथ एक गन्ने के खेत में छिपी हुई है जिससे वन विभाग की टीम ने घेर रखा है।

बछड़े को बनाया निवाला

जंगल से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक बाघिन थाना तिलहर क्षेत्र के धन्यौरा गांव के पास अपने दो छोटे शावकों के साथ देखी गई। इसके बाद से किसानों ने खेतो में काम पर जाना बंद कर दिया है। बाघिन ने गुरुवार की सुबह एक पालतू जानवर को अपना निवाला बनाया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से उस गन्ने के खेत की घेराबंदी की जहां बाघिन छिपी थी।

क्या कहते है ग्रामीण?

-सुबह जब लोग खेतों में गए तो वहां एक बाघिन अपने दो छोटे बच्चों के साथ घूमती दिखी।

-ग्रामीणों ने गांव में आकर बताया तो सभी लोग घबरा गए।

-एक ग्रामीण का गाय का बछड़ा नहीं दिखा तो उसे ढूंढा गया।

ये भी पढ़ें... गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में मची खलबली, वन विभाग की टीम ने पकड़ा

-गाय का बछड़ा पास के खेत में मिला जिसे किसी जानवर ने मार खाया था।

-इसके बाद ग्रमीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई।

-मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बाघिन की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली।

-उसके पंजों के निशान जरूर मिल गए जिससे बाघिन के गांव में होने की पुष्टि हुई।

क्या कहते हैं एसडीओ अंकेश कुमार श्रीवास्तव?

-ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक बाघिन दो शावकों के साथ खेतो में देखी गई है।

-इसके बाद हम लोग गांव पहुंचे हैं बाघिन की तलाश की लेकिन अभी मिला नहीं है।

-उसके पंजों के निशान जरूर मिले हैं उसको पकङने की कोशिश की जा रही है।

-साथ ही ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि वह रात को घर से बाहर ना निकलें।

-10 से 12 साल के बच्चों को भी रात में घर से बाहर न निकलने दें।

-रात में अगर कोई बच्चा घर से बाहर आए तो उसके साथ घर का कोई बङा हो।

-उसके पास एक डंडा भी हो जिससे वह हमला करे तो बचा जा सके।

Next Story