×

छेड़छाड़ के विरोध में जमकर हुई चाकूबाजी, लड़की के मां-बाप की मौत

aman
By aman
Published on: 15 Sept 2017 12:30 AM IST
छेड़छाड़ के विरोध में जमकर हुई चाकूबाजी, लड़की के मां-बाप की मौत
X
छेड़छाड़ के विरोध में जमकर हुई चाकूबाजी, लड़की के मां-बाप की मौत

बिजनौर: बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहे युवक का विरोध करना एक परिवार को काफी भारी पड़ा। छेड़छाड़ करने वाले युवक और उसके परिजनों ने चाकू से हमलाकर लड़की के मां-बाप को मौत के घाट उतार दिया। अचानक हुए हमले में लड़की के भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। तनाव को देखते हुए गांव में ऐहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हाल के दिनों में पश्चिमी यूपी में छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसी घटनाएं खूनी संघर्ष के रूप में सामने आ रही है। ताजा मामला बिजनौर का है।

ये भी पढ़ें ...मारा गया अमरनाथ हमले का मास्टरमाइंड आतंकी अबू इस्माइल

क्या है मामला?

बिजनौर जिला मुख्यालय से सटे गांव सदुपुरा में गुरुवार (14 सितंबर) को दलित समुदाय के दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई। दरअसल, गांव के रहने वाले रामगोपाल की बेटी राखी के साथ गौरव नामक युवक आए दिन छेड़खानी किया करता था। गुरुवार देर शाम भी राखी जब किसी काम से घर से बाहर निकली तो गौरव ने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा। राखी के मुताबिक, जब उसने शोर मचाया तो उसके पिता रामगोपाल, मां समरकली, भाई भूरा और नीरज वहां आ गए। लड़की के परिजनों को आता देख आरोपी गौरव के पिता मंगत और उसका भाई नरेंद्र भी मौके पर पहुंच गए और लड़की पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें ...गाड़ी पार्किंग को लेकर फायरिंग, दो की मौत, दलितों के घरों में तोड़फोड़

पीड़िता के मां-बाप की मौत

इस हमले में समरकली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामगोपाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना में लड़की के भाई नीरज, भूरा और आरोपी पक्ष के गौरव और नरेंद्र को भी गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

प्रशासन के हाथ-पांव फूले

छेड़छाड़ को लेकर हुए इस खूनी संघर्ष से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राजधारी चौरसिया और सीओ सिटी गजेंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ये भी पढ़ें ...यूपी में 13 IPS के तबादले, लिस्ट में योगी को रुलाने वाले का भी नाम

ये कहा एएसपी ने

एडिशनल एसपी राजधारी चौरसिया ने बताया कि 'इस खूनी संघर्ष की शुरुआत 7 महीने पहले हुई थी। उस समय भी गौरव ने राखी के साथ छेड़छाड़ की थी। लेकिन तब ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में फैसला करा दिया था और मामला निपटा दिया गया। परन्तु, गौरव उसके बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसी का नतीजा है कि दो लोगों को जान गंवानी पड़ी।'

ये भी पढ़ें ...जातीय बदजुबानी के शिकार IPS बेहाल, सांप्रदायिक दंगे में सस्पेंड अफसर बहाल

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story