TRENDING TAGS :
Video: जय श्रीराम के नारे के साथ हुक्काबार में जमकर हंगामा
वीएचपी कार्यकर्ता और बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे के साथ हुक्काबार में जमकर हंगामा किया। जो काम पुलिस को करना चाहिए वह काम यह कार्यकर्ता करने में लगे है। वीएचपी व् बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हुक्का बार में मौजूद लड़कियों के साथ भी बदसलूकी की ,लडकियाँ रोते हुए हुक्का
कानपुर:वीएचपी कार्यकर्ता और बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे के साथ हुक्काबार में जमकर हंगामा किया। जो काम पुलिस को करना चाहिए वह काम यह कार्यकर्ता करने में लगे है। वीएचपी व् बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हुक्का बार में मौजूद लड़कियों के साथ भी बदसलूकी की ,लडकियाँ रोते हुए हुक्काबार से बाहर गई । वहीं लड़कों को जमकर फटकार लगाई और हुक्काबार मालिक को धमकाया भी ।
�
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रतन लाल नगर में द लॉर्ड्स ऑफ़ द रिंग यंग एंड रेस्तरां नाम से हुक्काबार है। जिसमें युवक व् युतियों का आना जाना लगा रहता है ,वहीं पुलिस बीते कुछ दिनों में कई हुक्काबारों में छापेमारी की कार्यवाई थी। बुधवार को बजरंगदल व् विश्व हिन्दू परिषद् के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने हुक्काबार में धावा बोल दिया।
जैसे ही कार्यकर्ता हुक्काबार के अन्दर घुसे जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे । हुक्काबार में मौजूद लड़के लडकियां इधर उधर भागने लगे पूरे बार में हडकंप मच गया l कार्यकर्ताओं ने हुक्काबार में मौजूद लडकियों से बदसलूकी की जिसमें से कुछ लड़कियां तो अपना मुंह छिपाने लगी तो कुछ रोने रोते हुए बाहर की तरफ भागने लगी। वहीं कार्यकर्ताओं ने लड़कों को जमकर फटकार लगाई तो कई के साथ गाली गलौज भी कियावही हुक्काबार मालिक को हुक्काबार बंद करने की धमकी दी।
क्या कहना है हुक्काबार मालिक का
हुक्काबार मालिक तीजेंद्र सिंह के मुताबिक यदि हुक्काबार में छापा मारना है तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। इन कार्यकर्ताओं को यह अधिकार किसने दिया है ,पुलिस कहेगी तो मै यह हुक्काबार बंद कर दूंगा ,जबकि मेरे पास इसका लाइसेंस है । यहाँ जो बच्चे आते है वह अपनी मर्जी से आते है ।
क्या कहना है बजरंगदल के जिला संयोजक
वहीं बजरंगदल के जिला संयोजक आशीष त्रिपाठी के मुताबिक इन हुक्काबारों में खुले आम नशा परोसा जा रहा है ।हमारी युवा पीढ़ी इस नशे का शिकार हो रही है। उन्होंने बताया कि यहाँ युवक युवतियां जो भी करते है उसके सीसीटीवी फुटेज बनाये जाते है। इसके बाद इन्ही फुटेज के आधार पर बच्चों को ब्लैक मेल किया जाता है, हमारी उच्च अधिकारियों से मांग है कि इन हुक्काबारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाये ।