×

UP: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में बुधवार देर रात एक और कामयाबी मिली जब उसने 50 हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश सत्यवीर उर्फ सत्तू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

priyankajoshi
Published on: 4 Jan 2018 1:43 PM IST
UP: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर
X

लखनऊ / बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में बुधवार देर रात एक और कामयाबी मिली जब उसने 50 हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश सत्यवीर उर्फ सत्तू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार (4 जनवरी) को दी। पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात को बदमाशों का गिरोह बुलंदशहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। कोतवाली देहात क्षेत्र में वलीपुरा नहर के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि उसके साथी फरार हो गए।

घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की जांच में मृत बदमाश की शिनाख्त 50 हजार के इनामी सतवीर उर्फ सत्तू के रूप में हुई। मृतक अलीगढ़ के गोंडा क्षेत्र का रहने वाला था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के मुताबिक फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कम्बिंग कर रही है। मृतक बदमाश और उसके साथी बुलंदशहर में बीते दिनों हुईं डकैती की कई घटनाओं में शामिल था।

गौरतलब है कि इससे पहले 29 दिसंबर 2017 को सिकंदराबाद क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी सोनू को भी मार गिराया था। उसी दौरान सतवीर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

आईएएनएस

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story