×

प. यूपी में मुठभेड़ों का सिलसिला जारी, अब 50 हजार का इनामी वसीम काला ढेर

aman
By aman
Published on: 28 Sept 2017 5:41 PM IST
प. यूपी में मुठभेड़ों का सिलसिला जारी, अब 50 हजार का इनामी वसीम काला ढेर
X
मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी वसीम काला ढेर, गैंग का था सरगना

मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ों का सिलसिला जारी है। इसी के तहत यूपी एसटीएफ ने गुरुवार (28 सितंबर) को कुख्यात बदमाश वसीम काला को मुठभेड में ढेर कर दिया। उस पर 50 हजार का ईनाम था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने सरूरपुर के करनावल के जंगल में अभियान चलाया।

दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं, जिसमें वसीम ढेर हो गया। जबकि उसका एक साथी साबिर फरार हो गया है। फरार बदमाश साबिर डेढ लाख का इनामी बताया जा रहा है। एसटीएफ बदमाश की तलाश में कांबिग कर रही है।

ये भी पढ़ें ...झांसी में पुलिस-बदमाश में मुठभेड़, दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली

क्या है पूरा मामला

-एसटीएफ के एडिशनल एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से वसीम के सरूरपुर क्षेत्र में होने की सूचना मिल रही थी।

-50 पचास हजार का ईनामी वसीम इन दिनों सरूरपुर के दमगढ़ी गांव में ठिकाना बनाए हुए था।

-सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने वसीम व उसके साथी को करनावल के निकट घेर लिया।

-पुलिस की घेराबंदी को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

-जवाबी फायरिंग में मुकीम काला का छोटा भाई वसीम काला मारा गया।

-वसीम काला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें ...बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने की लूट, पुलिस मुठभेड़ में घायल

-जबकि, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।

-एसटीएफ उसे पकडने के लिए खेतों में कांबिग कर रही है।

-पुलिस को वसीम के शव के पास से .32 बोर की पिस्टल और बाइक मिली है।

-बताया जा रहा है कि मुकीम काला गिरोह की कमान उसका भाई वसीम ही संभाल रहा था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story