TRENDING TAGS :
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस सरकार के साथः राजीव शुक्ला
कानपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कानपुर लोकसभा सीट के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि आतंकवाद से लड़ाई का कांग्रेस का इतिहास है। आतंकवाद में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओ की जान गई है। आतंकवाद की इस लड़ाई में सरकार जो भी कदम उठाती है कांग्रेस पार्टी उसका साथ देगी। हम सरकार के साथ है जो भी कदम उठाने है वो उठाए। उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने को यह नही कह सकते है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत दिया है बल्कि बीजेपी ने भ्रष्टाचार युक्त भारत दिया है। राफेल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
पश्चमी उत्तर उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला को सौपी है। कानपुर सीट का प्रभारी बनाए जाने के बाद राजीव शुक्ला ने कानपुर के वरिष्ट कांग्रेसीजनों के साथ तिलक हाल में बैठक की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री समेत नगर ईकाई की पूरी टीम मौजूद रही।
मीडिया से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि तैयारिया शुरू हो गई है उस दृष्टि से कुछ नेताओ को लोकसभा सीटो पर प्रभारी बनाया गया है। कानपुर की जिम्मेदारी मुझे सौपी गई है । कानपुर में कैसे चुनाव जीता जा सके इसके लिए व्यू रचना करना तैयारी करना ,रणनीति बनाना लोगो के विचार लेना। स्थानीय समस्याओ पर घोषणा पत्र तैयार करना ,बूथ मैनेजमेंट कैसे हो कार्यकर्ताओ को कैसे उत्साहित करे एक जुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करे। इस उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया गया है।
पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हम पहले आपने आप को मजबूत करेगे। उस प्रक्रिया में यदि कही पर जरूरत पड़ेगी कि कुछ दलों से गठबंधन करना चाहिए तो उसके लिए भी दरवाजे खुले है। यह पार्टी हाईकमान तय करेगा कि किससे गठबंधन करना है या नही। कांग्रेस पार्टी कानपुर में हमेशा से मजबूत रही है और आगे भी मजबूत रहेगी।
राफेल पर हम लगातार बोल रहे है कि इसमें बहुत गडबड़ियां हुई है। प्रधानमन्त्री ने स्वयं हस्ताक्षेप किया है और कुछ लोगो को फायदा पहुचाया है। यह बात जगजाहिर है कि एक उद्योगपति और व्यापारी को फायदा पहुचाया गया है। लोकसभा चुनाव में हम इस मुद्दे को उठाएगे ,भ्रष्टाचार की शिकायते बहुत है भाजपा शासन के खिलाफ। राज्यों में राज्य सरकारे थी तब भी उनके खिलाफ शिकायते थी केंद्र में भी उन पर लगातार आरोप लग रहे है।