×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सुल्तानपुर को कुशभवनपुर नाम देने को लेकर सभासदों का हंगामा, हाथापाई

नगरपालिका परिषद के बोर्ड की पहली बैठक में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब ज़िले का नाम  सुल्तानपुर से बदलकर कुशभवन पुर रखने का प्रपोज़ल सभासदों के बीच आया। हंगामा इतना बढ़ा की नौबत मारपीट की आ गई, और आखिर में हाथापाई हुई। बाद में पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

tiwarishalini
Published on: 7 Jan 2018 9:16 AM IST
सुल्तानपुर को कुशभवनपुर नाम देने को लेकर सभासदों का हंगामा, हाथापाई
X

सुलतानपुर: नगरपालिका परिषद के बोर्ड की पहली बैठक में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब ज़िले का नाम सुल्तानपुर से बदलकर कुशभवन पुर रखने का प्रपोज़ल सभासदों के बीच आया। हंगामा इतना बढ़ा की नौबत मारपीट की आ गई, और आखिर में हाथापाई हुई। बाद में पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राहुल गांधी करेंगे बहरीन का दौरा, प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

नगरपालिक परिषद बोर्ड की पहली बैठक में हुआ ये

- गौरतलब हो कि नगरपालिक परिषद के मीटिंग हाल में चेयरमैन बबिता जायसवाल, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी और सभासदों की मौजूदगी में बोर्ड की बैठक शुरू हुई थी।

- चर्चा-परिचर्चा के दौरान आठ एजेंडे सदन में पेश करने की बात उठाई गई। 9 सभासदों की मौजूदगी में आठ एजेंडे पेश किए गए, और मुद्दों पर चर्चा के बाद ये एजेंडे पास कर दिए गए।

- वहीं पंद्रह सदस्यों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते हुए बर्हिगमन कर दिया।इसके बाद बैठक खत्म होने की बात होने लगी।

सभासदों ने लगाए ये आरोप

आरोप है के कि इस बीच सभासद सज्जाद व भाजपा नेता संतोष सिंह ईओ दुर्गेश्वर से बहस करने लगे। सभासदों का कहना था कि शपथ ग्रहण के उपरांत पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कराई जाती है। लोगों से सभासदों का परिचय कराया जाता है, लेकिन यह सब नहीं कराया गया। यही नहीं सभासद सज्जाद व अन्य सभासदों की मानें तो चेयरमैन और ईओ ज़िले का नाम सुल्तानपुर से बदलकर कुशभवन पुर करने का प्रपोज़ल लाये थे और मुख्य रूप से इसका विरोध किया गया।

दर्ज होगी FIR

ईओ का आरोप है कि सज्जाद व संतोष सिंह ने उनसे अभद्रता की, रजिस्टर फाड़े और मोबाइल फोन छीन लिया। इस हंगामे को देखते हुए चेयरमैन बबिता जायसवाल ने नगर कोतवाल को मामले की जानकारी दी। नगर कोतवाल अजय सिंह ने मौके पर पहुँचकर चेयरमैन, ईओ समेत सभासदों से घटना के बारे में जानकारी लिया। कोतवाल अजय सिंह ने बताया कि ईओ की ओर से तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story