TRENDING TAGS :
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-भाजपाईयों के बीच में चले लाठी-डंडे, 8 घायल
मेरठ: मेडिकल कॉलेज में देर रात भाजपा नेता और डॉक्टर आपस में भिड़ गए। इसी बीच जमकर लाठी-डंडे चले। डॉक्टरों ने भाजपा नेता की पिटाई भी कर दी। इस दौरान मेडिकल ईएमओ और बीजेपी नेता समेत आठ लोग घायल हो गए। डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवाई मंगाने के चलते हंगामा हो गया।
डॉक्टरों ने कर दी बीजेपी नेता की पिटाई
-बुधवार देर रात बीजेपी मीडिया प्रभारी पंकज भारद्वाज एक सड़क हादसे में घायल किनानगर के भावनपुर के रहने वाले राकेश को मेडिकल इमरजेंसी लेकर पहुंचे थे।
-उनका आरोप है कि ईएमओ डॉ. नितिन यादव ने मरीज का इलाज शुरू करते हुए परिवार के सदस्य को पर्चा देकर बाहर से दवाई लाने के लिए कहा।
-इसके चलते पंकज भारद्वाज और डॉक्टरों के बीच हंगामा खड़ा हो गया। डॉक्टरों ने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं से मारपीट की।
-बीजेपी नेताओं और डॉक्टरों के बीच में जमकर हॉकी-डंडे चले। जिसमें पंकज भारद्वाज घायल हो गए हैं।
-उनकी नाक में फ्रैक्चर और सिर में गंभीर चोट आई है। उसके बाद उन्हे भाग्यश्री अस्पताल में भर्ती किया गया है।
-वहीं ईएमओ डॉ.नितिन यादव का आरोप है कि बीजेपी नेताओं ने उनके साथ गाली-गलौच की है। उन्हें बर्खास्त करने की धमकी दी है।
-दोनों तरफ से हुई मारपीट में उन्हें भी चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की धमकी भी दी है।
आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहना है पुलिस का
क्या है पुलिस का कहना
-मामले में एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि डॉक्टर और बीजेपी नेता में विवाद हुआ है। एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
-मेडिकल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिसकी फुटेज देखी जाएगी। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है।