×

निकाह में कम पड़ी बिरयानी, तो मारपीट पर उतर आए बराती, 6 घायल

Admin
Published on: 22 April 2016 11:45 AM IST
निकाह में कम पड़ी बिरयानी, तो मारपीट पर उतर आए बराती, 6 घायल
X

कौशाम्बी: शादी में चारों ओर खुशी का माहौल हो और अचानक मारपीट होने लगे, तो कैसा लगेगा? कौशाम्‍बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल गांव में उस समय अफरा- तफरी मच गई, जिस समय फतेहपुर के खागा कस्‍बे से आई बरात में निकाह के बाद खाना खाने को लेकर जमकर मारपीट होने लगी।

क्‍या है पूरा मामला

-घटना कौशाम्‍बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र की है।

-मयाल भायक गांव में शबरा बानो के घर उनकी बेटी की बरात आई थी।

-बरात फतेहपुर के खागा कस्‍बे से आई थी।

-रिवाजों के अनुसार पहले दूल्‍हा पक्ष के लोग खाना खाते हैं।

gdfgdfg

-तो निकाह पूरा होने के बाद बराती और कुछ महि‍लाएं खाने के पंडाल की ओर चल पड़े।

-मेहमानों के खाना खाने के बीच में ही गांव के कुछ लोग आ गए।

-वे साथ में खाना खाने की जिद करने लगे।

sdffबिरयानी कम होने पर हुई मारपीट

-दूल्‍हे की बहन का कहना है कि जब सब साथ खाने लगे, तो बिरयानी कम पड़ गई।

-इस पर दुल्‍हन के परिवार वालों ने गांव वालों को खाने से मना किया।

-जिसपर वो नाराज हो गए और बहस करने लगे।

-इसके बाद बिरयानी को लेकर लोगों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।

hhrt

-दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

-मारपीट के बीच में ही बरात में आई दो महिलाओं के गहने भी लूट लिए गए।

पुलिस ने भेजा अस्‍पताल

-सूचना के बाद पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच गई।

-पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और जांच पड़ताल में जुट गई।

-शाम को पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करा दी।

-फिलहाल तो ये गनीमत रही कि निकाह हो चुका था।

-अगर कहीं ये मारपीट पहले हो जाती, वरना बिरयानी के चक्कर में दो दिल जरूर टूट जाते।

ghfgh



Admin

Admin

Next Story