×

चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, 1 की हालत गंभीर

यूपी के गोंडा जिले में बुधवार (15 मार्च) शहर कोतवाली इलाके के बूढ़ादेवर मोहल्ले में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमे दोनों पक्षो के लोगों ने फायरिंग और हथगोले भी खूब बरसाए।

priyankajoshi
Published on: 15 March 2017 7:02 PM IST
चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, 1 की हालत गंभीर
X

गोंडा : यूपी के गोंडा जिले में बुधवार (15 मार्च) को शहर कोतवाली इलाके के बूढ़ादेवर मोहल्ले में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल और 1 की हालत गंभीर है। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों पक्षो के लोगों ने फायरिंग और हथगोले भी खूब बरसाए। तीन वाहनों में तोड़फोड़ की गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

क्या था मामला?

-यह मामला गोंडा जिले के गरीबीपुरवा गांव का है।

-जहां पर बुधवार को चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षो में मारपीट के बाद फायरिंग हुई।

-जिसमें हथगोले चले और 3 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

-ग्राम प्रधान दीपू यादव को गंभीर चोट आई और उनके भाई घायल हो गए।

-उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा।

-जैसे ही इस घटना की सूचना मिली भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गई।

क्या बताया घायल ने?

घायल ने बताया, 'हमारे भाई मंदिर से लौट रहे थे। गांव के उपाध्याय लोगों में मारपीट शुरू हो गई। फिर फायरिंग कर हथगोले भी मारने लगे।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story