TRENDING TAGS :
फर्जी डिग्री वाले 8 शिक्षकों के खिलाफ हुआ FIR, 2016 में हुई थी नियुक्ति
आगरा: शहर में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की फर्जी डिग्री पकड़ी गई हैं। आठ शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें से एक शिक्षक नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। मामलों को दबाने और फर्जी शिक्षकों की सूची में से नाम निकालने के लिए भी सौदेबाजी का खेल चला, लेकिन डीएम के निर्देश के बाद आठ शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी लगवाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
क्या है पूरा मामला?
-फरवरी 2016 में शासन ने 16 हजार सरकारी स्कूलों में भर्ती निकाली थी।
-इसके लिए आनलाइन आवेदन के बाद मेरिट जारी कर अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।
-इसमें से कुछ शिक्षकों की आगरा में ज्वाइन हुई।
-अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद इसमें आठ शिक्षक के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए है।
-डीएम गौरव दयाल के निर्देश पर एबीएसए राकेश चाहर ने शाहगंज थाने में आठों शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा
-शमा अरोरा निवासी सीओडी कॉलोनी शाहगंज
-हरेंद्र सिंह निवासी टीकरी अरहेरा किरावली,
-पवन कुमार निवासी नगला उदा अजीजपुर धनौली,
-हेमंत शर्मा निवासी संरौंधी खेरागढ,
-अमित सिंह निवासी राटौटी भदारौली बाह,
-प्रदीप परिहार निवासी लायर्स कॉलोनी
-नरेंद्र कुमार निवासी तुलसी चबूतरा ताजगंज।
-निशांत भदरोली बाह