TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पशु प्रेम का अनोखा उदाहरण कुतिया की मौत होने पर दबंगों के खिलाफ केस दर्ज

sujeetkumar
Published on: 26 Dec 2016 1:16 PM IST
पशु प्रेम का अनोखा उदाहरण कुतिया की मौत होने पर दबंगों के खिलाफ केस दर्ज
X

कानपुर: रायपुर गांव में पशु प्रेम का एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला है। यहां ग्राम प्रधान की जूली यानि (कुतिया) की मौत होने पर एक परिवार में मातम की स्थिति है। उनका आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने जूली को जान बूझकर कार से कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात से प्रधान ने जूली का पोस्टमार्टम कराया और दबंगों के खिलाफ घाटमपुर थाने में केस दर्ज करवाया हैं। जुली की मौत के बाद घर के बाहर बनाई समाधि।

क्या है मामला ?

-घाटमपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में ग्राम प्रधान पुत्तन मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं।

-वह शाम को अपने खेत से कुतिया जूली के साथ घर के लिए जा रहे थे।

-गांव के पिग फार्म चलाने वाले विनय शुक्ला और उसका साथी विष्णु कार चला रहा था ।

-सामने आई कुतिया उन पर भौकने लगी नशे में धुत विष्णु ने उस पर कार चढ़ा दी।

-इस बात का विरोध करने पर उन लोगों ने परिजनों से जमकर गाली गलौज किया।

आगे का स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

पुत्तन मिश्रा के मुताबिक

-जूली भौकने लगी तो उन लोगों ने कार रोक दी।

-लेकिन बाद में आगे बढ़ते ही जूली पर कार चढ़ा दी।

-जब इसका विरोध किया तो दोनों नशे की हालत में गाली गलौज करने लगे।

-दोनों परिजनों को मारने के लिए दौड़े ।

-उन्होंने ने बताया कि विनय शुक्ला और विष्णु दोनों ही पार्टनरशिप में पिग फार्म चलते है।

सीओ राजेश पाण्डेय के मुताबिक

-ग्राम प्रधान के कहने पर केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल अभी दोनों आरोपी फरार हैं।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story