×

काशी की हर रसोई तक जाएंगे महानायक अमिताभ, शुरू करेंगे कचरे से 'कंपोस्ट कैंपेन'

स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश की जनता को जागरूक कर रहे अमिताभ बच्चन वाराणसी में रसोई अभियान चला कर गृहणियों से जैविक कचरे से कंपोस्ट बनाने की अपील करेंगे।

zafar
Published on: 18 Feb 2017 10:41 AM GMT
काशी की हर रसोई तक जाएंगे महानायक अमिताभ, शुरू करेंगे कचरे से कंपोस्ट कैंपेन
X

वाराणसी: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लाखों लोगों के आइकॉन हैं। अमिताभ बच्चन की इसी लोकप्रियता का उपयोग स्वछता अभियान में किया जा रहा है। अब यह सुपर स्टार पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में स्वच्छता अभियान शुरू करने आ रहे हैं। जल्द ही अमिताभ बच्चन वाराणसी में घर घर जाकर कचरे से खाद बनाने की अपील करते नजर आएंगे।

काशी में महानायक

-स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति देश की जनता को जागरूक कर रहे अमिताभ बच्चन वाराणसी में अभियान चलाने वाले हैं।

-वह काशी में घर घर जाकर गृहणियों से जैविक कचरे से कंपोस्ट बनाने की अपील करेंगे।

-इसके लिए केंद्रीय विकास मंत्रालय की तरफ से कैम्पेन चलाने के लिए वाराणसी नगर निगम को पत्र प्राप्त हो चुका है।

-इससे पहले, वाराणसी के हर सड़क चौराहे पर अमिताभ बच्चन के स्वच्छता वाले पोस्टरों ने लोगों को चौंकाया था।

-बाद में नगर निगम ने बताया कि ये पोस्टर शहर में स्वच्छता के लिए जागरूकता के लिए लगाया गया है।

-लेकिन अब खुलासा हुआ है कि सुपर स्टार अमिताभ बच्चन काशी के घरों की रसोई में जाकर अभियान चलाएंगे।

-अमिताभ बच्चन गृहणियों से अपील करेंगे कि वे घर की रसोई के कचरे से खाद बनाएं।

कंपोस्ट कैंपेन

-नगर निगम के जोनल अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि अमिताभ बच्चन 'कंपोस्ट बनाओ और कंपोस्ट अपनाओ' के नारे के साथ आ रहे हैं।

-इस नारे के पोस्टर आ चुके हैं जिन्हें शहर के हर चौराहे पर होर्डिंग और पोस्टर के रूप में लगवाया जाएगा।

zafar

zafar

Next Story