×

क्या होगा मायावती के बंगले का अंजाम? आज हाईकोर्ट में आखिरी सुनवाई

Newstrack
Published on: 3 Feb 2016 4:34 PM IST
क्या होगा मायावती के बंगले का अंजाम? आज हाईकोर्ट में आखिरी सुनवाई
X

लखनऊ. पूर्व सीएम मायावती के बंगला विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज अंतिम सुनवाई होगी। जस्टिस सत्येंद्र सिंह चौहान और जस्टिस रितुराज अवस्थी की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है।

क्या है मामला?

-2011 में माल ऐवन्यू स्थित मायावती के बंगलों को तोड़कर आवास और ऑफिस बनाया गया।

-सरकारी बंगला 13 माल ऐवन्यू में ढाई एकड़ में बना था। दूसरे को मिलाने से इसका एरिया पांच एकड़ हो गया।

-इसके लिए एक गवर्नमेंट ऑफिस को भी तोड़ा गया था।

-आरोप है कि दिल्ली के गुरुद्वारा रोड पर भी गैर कानूनी तरीके से बंगले तोड़े और मिलाए गए।

-आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर एडवोकेट मोती लाल यादव ने पीटिशन दायर की थी।

ऐसा है बंगला

-कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन पर 86 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

-खिडकियों पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाए गए। हर खिड़की पर 15 लाख रुपए खर्च हुए।

-बंगले में 14 बेडरूम हैं। इनमें पिंक इटालियन मार्बल लगाए गए हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story