TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोएडा में बनेगी फिनटेक सिटी, जानिए क्या होगी इसकी खासियत

औद्योगिक विकास मंत्री  सतीश महाना  आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम, निर्यात एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ विधान सभा स्थित लाइब्रेरी कांफ्रेंस हाल में इन्वेस्ट यूपी पर बैठक कर रहे थे। 

suman
Published on: 19 Feb 2021 9:41 PM IST
नोएडा में बनेगी फिनटेक सिटी, जानिए क्या होगी इसकी खासियत
X
नोएडा में 100 एकड़ क्षेत्र में फिन टेक सिटी का होगा निर्माण

लखनऊः औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम, निर्यात एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ विधान सभा स्थित लाइब्रेरी कांफ्रेंस हाल में इन्वेस्ट यूपी पर बैठक किया। प्रदेश में निवेश का उत्कृष्ट माहौल बने, इसके लिए नीतियों को पारदर्शी तरीके से व समयबद्ध रूप से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि निवेश प्रोत्साहन से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट बनाने के लिए अमेजन, फिल्म इन्डस्ट्री आदि के स्टेक होल्डर से भी बात कर लें तथा प्रदेश में भाषा दक्षता विकास का भी केन्द्र बनाये जाने के संबंध में प्रस्ताव बनाया जाए।

अड़चनों को शीघ्र दूर करें

उन्होंने कहा कि फिक्की और ब्रिटिश चैम्बर ऑफ कामर्श के साथ होने वाले एमओयू में आ रही अड़चनों को शीघ्र दूर किया जाएगा । महाना ने यह भी कहा कि रशिया द्वारा शामली में वुड कारखाना स्थापित होने से तथा पाॅपलर वुड के आयात करने से यूपी और रशिया के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि निवेश प्रस्ताव की प्रक्रिया को फाॅलोअप करने के लिए औद्योगिक विकास विभाग में ई-आफिस भी संचालित किये जायेगे ।

यह पढ़ें....कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: बड़ा तोहफा देने जा रही सरकार, हो जाएंगे मालामाल

निवेश को प्रोत्साहित

इस अवसर पर निर्यात एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निवेश को प्रोत्साहित करने से प्रदेश उद्यमिता का हब बनेगा तथा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए अब तक भारतीय एम्बेसी के साथ मिलकर 10 देशों के प्रतिनिधियों तथा दो औद्योगिक समूहों से वेबीनार के माध्यम से सम्पर्क किया गया।

उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट यूपी हेल्प डेस्क में निवेशकों की सहूलियत के लिए सभी प्रकार के प्रस्तावों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक समूहों से साइनअप करने के लिए इन्वेस्ट यूपी एमओयू ड्राफ्ट भी बना लिया जाए तथा प्रदेश में स्थापित होने वाले डाटा सेन्टर पार्क की स्थापना में तेजी लायी जाए, इसके इच्छुक निवेशकों को शीघ्र प्रस्ताव दे दिये जाएं।

यह पढ़ें....UP Police ने उन्नाव कांड में किया खुलासा, एक तरफ प्यार में हुई हत्या, दो गिरफ्तार…

उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवंटन

निवेश व निर्यात प्रोत्साहन मंत्री ने कहा कि औद्योगिक समूहों के डीपीआर को समय से पूरा करायें तथा उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवंटन पत्र के लिए प्रोत्साहित भी करें। उद्योग की स्थापना में जिस किसी विभाग कार्य रूका हो उसे शीघ्र निस्तारित कराया जाए। उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थापना में जमीन की कमी न हो इसके लिए पहले से लैण्ड बैंक स्थापित कर लें तथा इसे जीआईएस मैपिंग से भी जोड़ें।

उन्होंने माइक्रोसाफ्ट कम्पनी के साथ एमओयू साइन करने के कार्यों में तेजी लाने तथा लखनऊ में एमओयू साइन कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कनाडा और जापान की कम्पनियां कृषि के क्षेत्र में निवेश की अपनी रूचि दिखाई हैं इसके लिए प्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्रों से टाइअप कराया जाए। डिफेन्स सेक्टर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने के लिए प्रदेश में सेमी कन्डक्टर बनाने के कारखाने स्थापित किये जायेंगे।

रिपोर्ट श्रीधर अग्निहोत्री



\
suman

suman

Next Story