×

Sonbhadra: प्रधान ने जमाया सरकारी जमीन पर कब्जा, बनवाया पक्का मकान, 3 पर FIR

Sonbhadra News: सोनभद्र में शाहगंज थाना क्षेत्र के जमगाईं व ग्राम पंचायत में प्रधान और उसके परिवार द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा जमाने और उस पर पक्का निर्माण बना लिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 May 2022 6:29 PM IST
Sonbhadra News In Hindi
X

सरकारी जमीन पर बना मकान। 

Sonbhadra: यूपी में दूसरी बार योगी सरकार (Yogi Government) बनने के बाद से ही जहां अवैध कब्जों पर लगातार बाबा का बुलडोजर गरज रहा है। वहीं, सोनभद्र में शाहगंज थाना क्षेत्र (Shahganj police station area) के जमगाईं व ग्राम पंचायत में प्रधान और उसके परिवार द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा जमाने और उस पर पक्का निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर तहसील प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल की तरफ से प्रधान, प्रधान पति सहित तीन पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

प्रधानों पर भी कार्रवाई की मांग उठने लगी

बृहस्पतिवार को जानकारी सामने आने के बाद जहां संबंधितों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। वहीं दूसरे ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए प्रधानों पर भी कार्रवाई की मांग उठने लगी है। पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया गया है कि जमगाईं व के खाता संख्या 81 में श्रेणी पांच-33 के रूप में दर्ज जमीन, जो बंजर खाते में आती है, पर प्रधान सुलेता देवी, उनके पति ओमप्रकाश यादव और ओमप्रकाश के भाई शिवशंकर द्वारा कब्जा जमा लिया गया है और अवैध तरीके से उस पर पक्का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर इसकी नापी की गई। पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन काम नहीं रोका गया। कहा गया है कि प्रधान और उनके द्वारा स्वयं सरकार जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। अगर इसे नहीं रोका गया तो ग्रामीणों में गलत संदेश जाएगा।


लेखपाल ने किया मामला दर्ज

बताते हैं कि नापी के बाद भी निर्माण कार्य न रोके जाने पर तहसील प्रशासन की तरफ से क्षेत्रीय लेखपाल को एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए जिसके क्रम में लेखपाल गोपेंद्र पांडेय (Lekhpal Gopendra Pandey) की तरफ से मामले में प्रधान सुलेखा, प्रधानपति ओमप्रकाश और शिवशंकर के खिलाफ शाहगंज पुलिस को तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 3 व 4 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के साथ दिए गए साक्ष्यों के आधार पर सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story