×

लखनऊः चार प्राइवेट हॉस्पिटल, एक पैथॉलजी पर FIR, अवैध रूप से चलते मिले

By
Published on: 7 Oct 2016 2:21 AM IST
लखनऊः चार प्राइवेट हॉस्पिटल, एक पैथॉलजी पर FIR, अवैध रूप से चलते मिले
X

लखनऊः राजधानी में डेंगू की रोकथाम के मद्देनजर खामियां मिलने पर चार प्राइवेट हॉस्‍पिटल और एक पैथॉलजी के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से बनाई गई जांच टीम को ये हॉस्‍पिटल और पैथॉलजी अवैध रूप से चलते मिले थे। सीएमओ डॉ. एसएनएस यादव ने जिला प्रशासन से इन्‍हें बंद कराने को कहा है।

किनके खिलाफ कार्रवाई?

जिन हॉस्पिटल और पैथॉलजी के खिलाफ कार्रवाई होगी, उनमें मोहनलालगंज का साईं लाइफ हॉस्पिटल और रमा हॉस्पिटल, सरोजनीनगर का बजरंग हॉस्पिटल, डालीगंज के मौसमगंज में डालीगंज हॉस्पिटल और मोहनलालगंज का वर्धन पैथॉलजी हैं।



Next Story