×

CMO की बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Admin
Published on: 2 April 2016 11:08 AM GMT
CMO की बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
X

सहारनपुर: सीएमओ सहारनपुर डॉ.सईद मोहम्मद के नातिन का शौच साफ न करने पर एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने के मामले में थाना जनकपुरी पर सीएमओ की बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सीएमओ के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

क्या है पूरा मामला

-सीएमओ की बेटी इन दिनों अपने पिता के पास रहने के लिए आई हुई है।

-सीएमओ की बेटी उनके साथ सरकारी आवास में ही रह रही है।

-बीते दिन सीएमओ आफिस में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गुलशन ने सीएमओ की बेटी पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।

-इस बाबत उसकी ओर से थाना जनकपुरी में तहरीर दी गई थी।

-इस तहरीर में कर्मचारी ने बताया था कि वह सीएमओ आफिस में रसोईया के पद पर तैनात है।

-बीते बुधवार सुबह करीब आठ बजे वो सीएमओ आवास पर बर्तन साफ कर रही थी।

-तभी सीएमओ की बेटी ने अपने बच्चे का शौच साफ करने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया।

क्या है गुलशन का आरोप

-गुलशन का आरोप है कि बच्चे का शौच साफ करने से मना करने पर सीएमओ की बेटी ने गुलशन के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट भी की।

-गुलशन ने जिला अस्पताल में अपना मेडिकल कराकर थाना जनकपुरी में तहरीर दी थी।

-इस बाबत चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

क्या कहना है थाना अध्यक्ष यशपाल सिंह का

-थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

- सीएमओ की बेटी के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

-जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गैरकानूनी काम कराने के लिए लगाया आरोप

- सीएमओ ने कहा कि हो रिपोर्ट दर्ज हो रही है तो हो जाने दो।

-यह सभी इनलिगल कार्य कराने का दबाव है।

-मेरी बेटी ने सिर्फ इतना कहा था कि यदि काम नहीं करना है तो मत करो, लेकिन काम के समय फोन पर बिजी मत रहा करो।

-सीएमओ ने बाबूराम कश्यप वाले चतुर्थ श्रेणी संगठन को फर्जी करार दिया है।

Admin

Admin

Next Story