×

हादसा: एक चिंगारी से राख हो गया फुलटेकरा गांव, सैकड़ों मकान जलकर हुए खाक

By
Published on: 7 May 2017 10:01 AM IST
हादसा: एक चिंगारी से राख हो गया फुलटेकरा गांव, सैकड़ों मकान जलकर हुए खाक
X

fire bahraich

बहराइच: रात में थक-हारकर जब वह सोए थे, तो उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि सुबह उनके आशियां उजड़े मिलेंगे। अपनी आंखों के सामने ही उन्होंने अपने घरौदों को मिटते देखा पर बेसहारा कुछ भी नहीं कर सके। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फुलटेकरा गांव में देर रात अचानक आग लग गई। जब तक आग बुझाने का उपाय होता, तब तक लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।

कई ग्रामीणों के मकान धू-धू कर जल गए। आग बुझाने और गृहस्थी निकालने के प्रयास में वृद्धा समेत छह लोग झुलसकर घायल हो गए। करोड़ों की संपत्ति राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पाकर तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चीख पुकार मची हुई थी। नेपाल से आए दमकल वाहनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

कैसे लगी आग

-खबरों के अनुसार नवाबगंज थाना अंतर्गत फुलटेकरा गांव भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है।

-गांव निवासी राधेश्याम के घर में शनिवार देर रात को खाना बन रहा था।

-बताया जाता है कि इसी दौरान चूल्हे की लपट से छप्पर में आग लग गई।

-परिवार के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह जले गए लोगों के घर

-लेकिन तब तक आग की लपटों ने पराग, सुमित, आदर्श, बाबादीन, साबितराम, राममिलन, लल्लन, बृजेश, राजकुमार, बरातीलाल, विक्की समेत सैकड़ों ग्रामीणों के मकानों को भी आगोश में ले लिया।

-अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चलाकर आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।

-नवाबगंज थाने को सूचना दी गई। लेकिन कोई मदद मिलते न देख पड़ोस में नेपाल पुलिस को अवगत कराया गया।

-नेपाल से दो दमकल वाहन पहुंचे। नेपाली दमकल वाहनों ने किसी तरह आग को फैलने से रोका।

-सूचना पाकर तहसीलदार नानपारा घनश्याम, नवाबगंज थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

-तहसीलदार के मुताबिक गांव में 300 मकान हैं। उनमें से सैकड़ों मकान अग्निकांड की भेंट चढ़े हैं।

-उन्होंने कहा कि ब्यौरा एकत्रित किया जा रहा है।

-अग्निकांड की चपेट में आकर झुलसकर घायल हुए राधेश्याम, सुमित, आदर्श, राममिलन, रिंकू और अमृतलाल की 65 वर्षीय पत्नी को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है।

आगे की स्लाइड में देखिए इस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए इस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए इस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए इस हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

Next Story