×

कंडे में लगी आग से जला कब्रिस्तान, दो पक्षों में टकराव से तनाव

Newstrack
Published on: 3 Feb 2016 7:03 AM GMT
कंडे में लगी आग से जला कब्रिस्तान, दो पक्षों में टकराव से तनाव
X

कानपुर: कानपुर देहात में कब्रिस्तान में आग लगने से दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आग पहले कंडे व पुआल के ढेर में लगी थी फिर धीरे-धीरे कब्रिस्तान तक पहुंच गई। गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया है।

क्या है पूरा मामला?

-रसूलाबाद थाना क्षेत्र के नैलागढ़ी गांव में रहने वाले मेंहदी हसन के खेत में कविन्द्र के मवेशी चले गए।

-मेंहदी हसन ने खेत में मवेशियों को फसल खराब करते देख उन्हें मार कर भगा दिया।

-कविन्द्र को इस बात का पता चला तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मेहदी हसन से गाली गलौच की।

-आरोप है कि उसने पुआल व कंडे के ढेर में आग लगा दी और वही आग कब्रिस्तान तक पहुच गई।

-रसूलाबाद थानाध्यक्ष जीतेन्द्र यादव के मुताबिक दोनों पक्षों को थाने लाकर समझौता करा दिया गया है, फिलहाल स्थिति सामान्य है।

Newstrack

Newstrack

Next Story