TRENDING TAGS :
अमौसी एयरपोर्ट के रनवे पर लगी आग, 7 उड़ानें हुईं प्रभावित
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट के रनवे के साइड में लगी घास में शनिवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मेहनत के बाद घास पर लगी आग को काबू किया, लेकिन चारों आेर धुंआ होने से विमानों की आवाजाही दो घंटे तक रुकी रही।
कैसे लगी थी आग
-घास में आग रनवे के किनारे उड़ रहे पक्षियों को भगाने के लिए जलाए गए पटाखों की वजह से लगी।
-घास सूखी हुई होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी।
-देखते ही देखते रनवे के दोनों तरफ आग फैल गई।
-एयरपोर्ट के अंदर-बाहर लगभग तीन घंटे तक अफरातफरी का माहोल था।
-धुंए के कारण ऐसा लग रहा था जैसे कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो।
एयरपोर्ट डायरेक्टर एससी होता ने newztrack.com से क्या कहा
-आग तेजी से फैलने के कारण रनवे पर काफी धुंआ हो गया था इस वजह से 7 फ्लाइट्स के शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ा।
-Jet Airways, Indigo airlines and Fly Dubai के विमानों की उड़ान पर असर पड़ा।
तीन घंटे में स्थिति सामान्य हो गई और विमानों की लैंडिंग व टेक ऑफ शुरू हो गया।