×

नोएडा: मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

By
Published on: 18 May 2017 10:26 AM IST
नोएडा: मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
X

mac donald, noida

नोएडा: शहर के सबसे बड़े कमर्शियल हब सेक्टर-18 में गुरुवार तड़के करीब दो बजे मेकडोनल्ड रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग से डबल स्टोरी रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने सुबह तक आग पर काबू पाया।

-आग की वजह शॉट शर्किट बताई जा रही है। वहीं, आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

-एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है।

-पर लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।

कारपोरेट सेक्टर के हजारों ऑफिस है यहां

-सेक्टर-18 में आग लगना बेहद चौंकाने वाली घटना है।

-दरसअल, इस सेक्टर का रि-डेवलेपमेंट किया जा रहा है।

-जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

-यहां आने वाले लोगों के बैठने व फास्टफूड के लिए यहां मैक डोनाल्ड ने भी अपना रेस्टोरेंट खोला है।

गॉर्ड ने दी सूचना

-आग की जानकारी रेस्त्रां के गॉर्ड ने दमकल विभाग को दी।

-जिसके बाद मौके पर पहुंची आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

-हालांकि रेस्टोरेंट के दोनों फ्लोर पूरी तरह से जलकर राख हो चुके हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे ख़ाक हो गया रेस्टोरेंट

-यहा काउंटर के अलावा पार्टी के लिए अलग से ब्लॉक व बैठने के लिए दो ब्लॉक बने थे।

-सभी पूरी तरह जलकर राख हो गए।

बच गया बड़ा हादसा

-मैक डोनाल्ड के आसपास रिहाएशी शो रूम के अलावा कई ज्वेलरी की दुकान भी हैं।

-समय रहते यदि दमकल विभाग मुस्तैदी नहीं दिखाता, तो आसपास की दुकाने भी आग की चपेट में आ सकती थी।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे ख़ाक हो गया रेस्टोरेंट

आगे की स्लाइड में देखिए कैसे ख़ाक हो गया रेस्टोरेंट

Next Story