×

लोहिया संस्थान में लगातार दूसरे दिन लगी आग: एकेडमिक ब्लॉक में लगी आग पर पाया गया काबू, उठ रहें ये बड़े सवाल

Lucknow news: राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चौथे फ्लोर की फाल्स सीलिंग में आग लगी थी।

Shashwat Mishra
Published on: 6 Jun 2022 8:52 AM GMT
Fire in Ram Manohar Lohia Institute
X

राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Social media)

Lucknow News: राजधानी के गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) में सोमवार को एक बार फ़िर आग लग गई। इस बार आग एकेडमिक ब्लॉक के चौथे फ्लोर की फाल्स सीलिंग में लगी थी। जिससे धुएं का गुबार और अफरातफरी का माहौल मच गया था। फ़िलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। इस संबंध में संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि संस्थान के अतिसक्रिय अग्निशमन एवं दमकल विभाग की विद्युत गति से स्थिति पर नियंत्रण पाने में कामयाबी उनकी निपुणता व कार्यकुशलता को दर्शाती है।

इन बिंदुओं का ढूंढा जा रहा है जवाब

डॉ. एपी जैन ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी कुछ संक्षिप्त बिंदुओं में हमने मांगी है-

• बार-बार आग लगने का कारण

(हमारे ख्याल से गर्मी का मौसम है और शार्ट सर्किट इत्यादि इस प्रकार के मामले ग्रीष्म काल में अधिक रहते हैं)।

• घटना के ठीक स्थान व समय?

• कारण?

• जान-माल की क्षति?

• कितने समय में स्थिति नियंत्रण में आ गई?

• स्थान पर कौन से विभाग, अनुभाग इत्यादि स्थित हैं?

कल शाम कोरोना वार्ड में लगी थी आग

गौरतलब है कि रविवार शाम हॉस्पिटल ब्लॉक में पहली मंजिल पर बनाये गए कोरोना वार्ड में आग लग गई थी। जिससे स्ट्रेचर जलकर खाक हो गये थे। पंखे और बिजली के कनेक्शन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। लेकिन, संस्थान प्रशासन के मुताबिक, कोई बड़ी हानि नहीं हुई थी। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया था कि इस वार्ड में मरीजो की भर्ती नही हो रही थी।

शॉर्ट सर्किट होने के कारण वार्ड में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे वार्ड में फैल गई। इस बीच आनन-फानन में संस्थान के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। तत्काल अग्नि शमन टीम ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया गया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story