TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में खस्ताहाल फायर ब्रिगेड, आग भड़की तो मलते रहेंगे हाथ

Sanjay Bhatnagar
Published on: 9 May 2016 4:46 PM IST
यूपी में खस्ताहाल फायर ब्रिगेड, आग भड़की तो मलते रहेंगे हाथ
X

इलाहाबाद: उत्तराखंड के जंगलों में हफ्तों सुलगती रही आग ने यूपी को लेकर ढेरों सवाल खड़े कर दिए हैं। जिलों में आग से निपटने के जो संसाधन उपलब्ध हैं, उनसे माथे पर चिंता की लकीरें खिंच जाती हैं। अगर आगजनी से निपटने के गंभीर उपाय न किए गए, तो किसी अनहोनी के बाद सिर्फ पछतावा हाथ लगेगा।

कर्मियों की कमी

-यूपी में फायर ब्रिगेड के 50 फीसद पद खाली पड़े हैं।

-औसतन 2 पुलिसकर्मियों पर 1 लाख से ज्यादा आबादी का जिम्मा है।

-तय नियमों के तहत 1 लाख पर कम से कम 5 फाय़रकर्मी होने चाहिए।

-कानपुर सबसे खराब हालत में, फिर वाराणसी और आगरा

समय पर काम नहीं करते फोन नंबर समय पर काम नहीं करते फोन नंबर

न गाड़ी, न ड्राइवर

-संसाधनों की कमी में इलाहाबाद पांचवें नंबर पर है, जहां 20 लाख की आबादी पर 35 दमकलकर्मी हैं।

-इलाहाबाद में सिर्फ 12 गाड़ियां हैं, और ड्राइवर तो महज 5 ही।

-घटना होने पर हेल्पलाइन नंबर और दूसरे नंबर कनेक्ट नहीं होते ।

-खराब उपकरण भी विभाग की बड़ी समस्या हैं। कई मामलों में बड़ा नुकसान हो चुका है।



\
Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story