×

ऐसे जलकर धू-धूकर जलीं दो दर्जन से ज्यादा बाइकें, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आरआर इंटर काॅलेज में बनाए गए पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल के पास भयंकर आग लग गई। भयंकर आग लगने से कई वाहन जलकर खाक हो गए। आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से एक बाइक में लगी।

Dharmendra kumar
Published on: 28 April 2019 5:34 PM IST
ऐसे जलकर धू-धूकर जलीं दो दर्जन से ज्यादा बाइकें, मचा हड़कंप
X

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में आरआर इंटर काॅलेज में बनाए गए पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल के पास भयंकर आग लग गई। भयंकर आग लगने से कई वाहन जलकर खाक हो गए। आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से एक बाइक में लगी जिसके बाद उसकी टंकी फट गई जिससे यह भीषण हादसा हो गया। करीब एक घण्टे के बाद बुझाई आग जा सकी।

यह भी पढ़ें...विराट हुए बहुत नाराज़, कहा ‘अनुष्का के साथ नहीं करेंगे वोट’

तस्वीरों में दिख रही यह भयंकर आग शहर के नघेटा रोड स्थित आरआर कॉलेज के सामने खड़े वाहनों में लगी है। यही पर कल होने वाले निर्वाचन के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों का स्थान भी सुनिश्चित हुआ है।

यह भी पढ़ें...काम की खबर: सरकारी पोर्टल पर मिलेगी जीएसटी ई- चालान निकालने की सुविधा

आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी जिसके बाद जिस बाइक में आग लगी थी उसकी टंकी फट गई और देखते देखते आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर आए दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया इस दौरान भारी अफरातफरी का माहौल बना रहा।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story