×

हाईवे पर चलते ट्रेलर में लगी आग, ट्रकों के चेसिस जल कर राख, लाखों का नुकसान

इस ट्रेलर में लोड होकर ट्रकों के चेसिस ले जाए जा रहे थे, जो जल कर राख हो गए। स्थानीय लोगों की सुचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। आग लगने के पीछे ट्रक में शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है।

zafar
Published on: 14 April 2017 10:52 PM IST
हाईवे पर चलते ट्रेलर में लगी आग, ट्रकों के चेसिस जल कर राख, लाखों का नुकसान
X

मुरादाबाद: मैनाठेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हाइवे पर दौड़ते खुले ट्रेलर में अचानक भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया। ट्रक उत्तराखण्ड के रुद्रपुर से ट्रकों के बने चेसिस लेकर आगरा जा रहा था। आग लगने से कई लाख रुपये के नुकसान की आशंका है।

चलते ट्रेलर में लगी आग

मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर डिंगरपुर के पास अचानक लोगों ने सड़क पर चलते ट्रेलर से धुआं उठते देखा।

लोगों ने इसकी जानकारी चालक को दी जिसके बाद चालक ने ट्रक हाइवे किनारे रोक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

लेकिन देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि स्थानीय लोग भी कुछ नहीं कर पाये।

आग ट्रेलर के पिछले हिस्से से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे ट्रक को जला डाला।

इस ट्रेलर में ट्रकों के चेसिस ले जाए जा रहे थे, जो जल कर राख हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

आग लगने के पीछे ट्रेलर में शार्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है।

आग लगने के चलते कई लाख रूपये के नुकसान का आकलन किया गया है।

zafar

zafar

Next Story