×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हैलट के बाल रोग विभाग में लगी आग, मरीजों को लेकर भागे परिजन

By
Published on: 17 Aug 2016 3:44 AM IST
हैलट के बाल रोग विभाग में लगी आग, मरीजों को लेकर भागे परिजन
X

कानपुरः जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग में मंगलवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही भर्ती बच्चों को लेकर उनके घरवाले वहां से निकल भागे। दमकल की दो गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तड़के तक वार्ड में धुआं भरा हुआ था।

हॉस्पिटल

कैसे लगी आग?

हैलट हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग के पास इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हॉस्पिटल में मौजूद तीमारदार अपने मरीजों को लेकर भागने लगे। आग जहां लगी थी, वहां करीब के एनआईसीयू में घटना के वक्त 60 नवजात थे, इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

हॉस्पिटल

100 नंबर पर नहीं उठा फोन

एक तीमारदार ने पुलिस को जानकारी देने के लिए 100 नंबर डायल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। हॉस्पिटल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सारे ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर करवा दिए। काफी देर बाद दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक सभी मरीज, नवजात और उनके तीमारदार हॉस्पिटल परिसर में बाहर ही थे।

हॉस्पिटल



\

Next Story