×

भीषण आग से कई लोग बेघर, 50 से अधिक आशियाने जलकर खाक

Admin
Published on: 26 April 2016 2:39 PM IST
भीषण आग से कई लोग बेघर, 50 से अधिक आशियाने जलकर खाक
X

लखनऊ: गोमती नगर इलाके में स्थित खरगापुर की झोंपड़पट्टि‍यों में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई। झोपड़पट्टियों में लगी आग ने चंद मिनट में ही विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाती तबतक 50 गरीबों की झोंपड़ि‍यां जलकर ख़ाक हो गईं।

इस आग से पीड़ित इदरीश ने बताया कि सालों की मेहनत के बाद किसी तरह से रहने के लिए झोपड़ा बनाया था लेकिन एक ही मिनट में वह हमारी आँखों के समाने ही धू-धू कर स्वाहा हो गया और हम देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाए।

क्या कहना है पुलिस का

-एसओ गोमतीनगर अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि सुबह के तकरीबन आठ बजे विरामखंड के पास स्थित खरगापुर में आग लग गई।

-आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई।

-मामले की जानकारी पाकर फायरब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर इस पर काबू पाया।

-तब तक 50 से ज्यादा आशियाने जलकर खाक हो चुके थे।

क्या कहना है डीएम का

-डीएम का कहना है कि जिला प्रशासन ने इस मामले में तहसीलदार को मौके पर नुकसान के आकलन के लिए भेज दिया है।

-वे जांचकर अपनी रि‍पोर्ट सौंपेंगे तब मुआवजे की प्रक्रि‍या पर वि‍चार होगा।

वहीं मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के आला अधिकारियों का कहना है कि‍ आग के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है।



Admin

Admin

Next Story