TRENDING TAGS :
लखनऊ मेल के एसी कोच में लगी आग, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका और काबू पाया। ट्रेन करीब सवा घंटे खड़ी रहने के बाद आगे रवाना हुई।
लखनऊ: यूपी में हरदोई के पास लखनऊ से नई दिल्ली आ रही लखनऊ मेल (12229 अप) के एसी कोच में आग लग गई। आग एसी कोच के निचले हिस्से में लगी।
आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बोगी में सवार यात्री बोगी को छोड़कर नीचे जल्दबाजी में उतरने लगे। पूरी बोगी और स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी।
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका और काबू पाया। ट्रेन करीब सवा घंटे खड़ी रहने के बाद आगे रवाना हुई।
ये भी पढ़ें...ट्रेन में ये हरकत पड़ेगी भारी! अब मिलेगी सजा और होगी कठोर कार्रवाई
हरदोई रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से दिल्ली जा रही लखनऊ मेल के एसी B5 कोच के नीचे से धुआं निकलने लगा। जब लोगों ने नीचे झांक कर देखा तो नीचे ट्रेन का हॉट एक्सल जल रहा था।
इसके बाद पूरे स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सवार यात्री अफरातफरी में कोच को खाली करने लगे।
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका और काबू पाया, ट्रेन करीब सवा घंटे खड़ी रहने के बाद आगे रवाना हुई।
ये भी पढ़ें...दुनिया की अजीब ट्रेन! जो सिर्फ एक सवारी के लिए चलती है…
बाल बाल बचे यात्री
बताया जा रहा है कि B5 कोच में ट्रेन का हॉट एक्सल जल रहा था, इसके बाद ट्रेन में सवार यात्री अफरातफरी में कोच को खाली करने लगे।
फिलहाल इस अफरातफरी में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है और ना ही किसी भी तरह के नुकसान की खबर है। जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं और एक्सेल ठंडा होने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया है।
ये भी पढ़ें...हिला देगा दिमाग! ट्रेन की खिड़की का ये रहस्य, नहीं जानते होंगे आप