TRENDING TAGS :
गाजियाबाद: बेकरी की फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत, बचाव कार्य जारी
एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि मकान में नीचे के तल पर बेकरी का काम होता था। आग लगने की वजह शॉट सर्किट है। बेकरी का काम होने की वजह से आग तेजी से फैली।
गाजियाबाद: यहां के लोनी के इकरामनगर में दो मंजिला एक मकान में ग्राउंड फ्लोर के बेकरी की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जिसमें एक की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि जिने के यहां हादसा हुआ है वह नहटौर जिला बिजनौर के रहने वाले हैं। काफी समय से यहां रह रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि देर रात को अचानक ग्राउंड फ्लोर के बेकरी की फैक्ट्री में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई।
ये भी पढ़ें— पाक विदेश मंत्री द्वारा हुर्रियत नेता से फोन पर बात करने पर भारत ने दी चेतावनी, कहा…
स्थानीय लोगों का कहना है कि उस समय घर में फातिमा और उसके चार बच्चे मौजूद थे। देर रात मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण डीजल की केन ने आग पकड़ ली। इसके बाद सिलेंडर में आग लग गई, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया। इस दौरान आग बढ़ने पर फातिमा ने अपने चारों बच्चों को नीचे फेंक दिया, नीचे खड़े मोहल्ले वालों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद इमारत भरभरा कर गिर गई। हादसे में फातिमा की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड पर लेट पहुंचने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि हादसा करीब साढ़े बारह बजे हुआ। इसके तुरंत बाद पुलिस को कई नंबरों पर फोन किया गया लेकिन फोन नहीं मिला। करीब तीन घंटे बाद मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची।
ये भी पढ़ें— अगस्ता वेस्टलैंड: राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को लाया गया भारत
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब सिलेंडर फटा और इमारत गिरी तो इसकी आवाज करीब एक किलोमीटर तक सुनाई दी। इसके बाद आनन-फानन में लोग राहत और बचाव कार्य के लिए दौड़े। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बचाव व राहत कार्य शुरू किया। मलबा ज्यादा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि मकान में नीचे के तल पर बेकरी का काम होता था। आग लगने की वजह शॉट सर्किट है। बेकरी का काम होने की वजह से आग तेजी से फैली।
ये भी पढ़ें— पीएम मोदी की मौजूदगी में शहीद औरंगजेब के पिता बीजेपी में होंगे शामिल