×

कुंभ में एक बार फिर लगी आग, कई टेंट जलकर खाक

जानकारी के मुताबिक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी। कुंभ मेले की शुरुवात से लगातार आगजनी की घटना हो रही हैं। बता दें कि इसके पहले भी कुंभ क्षेत्र में कई बार आग लग चुकी है।

Shivakant Shukla
Published on: 10 Feb 2019 5:24 PM IST
कुंभ में एक बार फिर लगी आग, कई टेंट जलकर खाक
X

आशीष पांडे,

कुंभ नगर: प्रयागराज के कुंभ मेले में बसंत पंचमी के स्नान के बीच सेक्टर 14 के दंडी बाड़ा नगर के डंग जी भूरा मठ में भीषड़ आग लग गई। मेले में आग की लपटें देख प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही इस भीषड़ आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नही मिली।

ये भी पढ़ें— प्रयागराज: स्नानार्थियों से भरी कार खड़ी ट्रक में भिड़ी, एक की मौत, पांच घायल

आग से भूरा मठ में लगी जिससे चार कैम्प जलकर राख हो गए। आग में लाखों का सामान जल कर राख हो गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग बुझाई।

ये भी पढ़ें— वसंत पंचमी: प्रयाग की जनता कर रही श्रद्धालुओं का आतिथ्य, जगह-जगह लगे भण्डारे

जानकारी के मुताबिक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी। कुंभ मेले की शुरुवात से लगातार आगजनी की घटना हो रही हैं। बता दें कि इसके पहले भी कुंभ क्षेत्र में कई बार आग लग चुकी है।

ये भी पढ़ें— संत और बसंत के साथ संगम में डुबकी लगा रहे करोंड़ो श्रद्धालु

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story