×

शोरूम में लगी आग, लाखोंं का सामान जलकर राख, पास में मिली केरोसिन की बोतल

By
Published on: 27 Dec 2016 11:26 AM IST
शोरूम में लगी आग, लाखोंं का सामान जलकर राख, पास में मिली केरोसिन की बोतल
X

फिरोजाबाद: सदर बाजार स्थित पारकर इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि जब तब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाती तब तक 35 से 40 लाख का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग कैसी लगी है यह पता नहीं चल सका है लेकिन शोरूम के पीछे एक केरोसिन की बोतल मिली है जिससे संभावना जताई जा रही है कि आग किसी ने लगाई है।

क्‍या है पूरा मामला

-फिरोजाबाद के सदर बाजार स्थित पारकर इलेक्ट्रॉनिक का शोरूम सोमवार की रात को अचानक जलने लगा।

-पहले तो लोगों को शक हुआ की शार्ट सर्किट से आग लगी है।

-इसके बाद दुकान के पीछे जाकर देखा तो एक छेद मिला।

-वहीं पास ही केरोसिन की बोतल भी मिली है।

-अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस शोरूम में आग लगा दी गई है।

-शोरूम संचालक के अनुसार 35 से चालीस लाख का नुक्सान हुआ है।

-फिलहाल तो दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है।



Next Story