TRENDING TAGS :
छुट्टी के दिन होमगार्ड ऑफिस में लगी भीषण आग, जलकर रख हुए सरकारी डाक्यूमेंट्स
छुट्टी के दिन बंद पड़े हरदोई के होमगार्ड दफ्तर में अचानक आग लग गई। आग की जानकारी लोगों को तब लगी जब बंद पड़े दफतर से लोगों ने धुँआ उठते
हरदोई: छुट्टी के दिन बंद पड़े हरदोई के होमगार्ड दफ्तर में अचानक आग लग गई। आग की जानकारी लोगों को तब लगी जब बंद पड़े दफतर से लोगों ने धुँआ उठते देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँचती होमगार्ड दफ्तर में रखे कम्प्यूटर और सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे।
-हरदोई के पुलिस अधीक्षक आफिस से महज 25 गज के फासले पर होमगार्ड ऑफिस में आग लग गई।
- कमरे के अंदर से उठती ऊँची ऊँची आग की लपटे बता रही हैं कि आग कितनी भीषण होगी।
-लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी मगर जबतक वो लोग आते बहुत देर हो चुकी थी।
-ऑफिस में रखे सभी कागजात और दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे।
- अंदेशा यह जताया जा रहा है की होमगार्ड दफ्तर में बीते दिनों चुनाव में लगी ड्यूटी में जमकर
भ्रष्टाचार की शिकायते आई थी।
-ऐसे में इन शिकायतों को लेकर जांच से बचने के लिए किसी ने दफ्तर को कही आग के हवाले तो नहीं कर दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जिसके बाद ही साफ़ हो पाएगा की आखिर आग कैसे लगी।