×

नामकरण पार्टी के दौरान एसडीएम के घर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा होने से टला

Dharmendra kumar
Published on: 2 Dec 2018 3:35 PM IST
नामकरण पार्टी के दौरान एसडीएम के घर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा होने से टला
X

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एसडीएम के बंगले में गैस लीक होने से भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड को सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काबू पाया। कोई भी बड़ी घटना होने से बच गई।

यह भी पढ़ें.....लखनऊ महोत्सव: देखें विंटेज कार रैली की शानदार झलकियां

बड़ी संख्या में जुटे थे मेहमान

दरअसल एसडीएम के घर पर नामकरण की तैयारियां चल रही थीं। हादसे के वक्त घर पर बड़ी संख्या में मेहमान इकट्ठा हुए थे। आग देखकर सभी मेहमान घर बाहर भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। सूचना के बाद पर सीओ पुवाया, इंस्पेक्टर और नगर पालिका चैयरमैन मौके पर पहुंच गए। राहत की बात यह है कि बड़ा हादसा होने से बच गया।

यह भी पढ़ें.....राजधानी में आज से सैन्य चिकित्सा को बेहतर बनाने के लिए जुटेंगे कई देशों के रक्षा मंत्री

नामकरण पार्टी की चल रही थी तैयारी

यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे एसडीएम पुवाया सत्यप्रिये सिंह के आवास पर हुई। एसडीएम की पत्नी ने 7 दिन पहले जिला अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म की खुशी में एसडीएम ने आवास पर पार्टी और नामकरण का कार्यक्रम रखा था। नामकरण की दावत की तैयारियां चल रही थी। तभी अचनाक एक सिलेंडर लीक करने लगा और आग गई। सभी मेहमानों ने घर से बाहर भागकर जान बचाई।

यह भी पढ़ें.....अब ड्रोन उड़ाने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन

एसडीएम के घर पर लगी आग इतनी भयानक थी कि रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल कोई भी बड़ा हादसा होने से बच गया। इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि एसडीएम के आवास पर बेटे के नामकरण की दावत की तैयारी की जा रही थी। तभी सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गई जिससे रसोई में रखा सारा सामान जल गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story