×

रामपुर: भारतीय स्टेट बैंक के दो एटीएम में लगी आग, नहीं पता चल पाई क्या रही वजह?

By
Published on: 19 March 2017 9:42 AM IST
रामपुर: भारतीय स्टेट बैंक के दो एटीएम में लगी आग, नहीं पता चल पाई क्या रही वजह?
X

रामपुर: जिला रामपुर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लगे दो एटीएम में देर रात अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से दो एटीएम जलकर राख हो गए। बैंक के स्ट्रांग रूम में आग लगने से पहले ही दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

कैसे हुआ यह हादसा

-जिला रामपुर में शहर किनारे नवाब गेट पर एसबीआई की मुख्य शाखा स्थित है।

-इसके परिसर में कई एटीएम और कियोस्क हैं। एसबीआई से सटा हुआ आकाशवाणी केंद्र भी है।

-देर रात अचानक एसबीआई के इन एटीएम में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें काफी तेज हो गईं।

-शहर किनारा होने के चलते सड़क काफी व्यस्तम रहती है।

राहगीरों ने दी सौ नंबर पर सूचना

-सड़क पर चलने वाले राहगीरों में से किसी ने सौ नंबर पर एटीएम में लगने की सूचना दी।

-साथ ही बैंक प्रबन्धक को भी बैंक परिसर में रहने वाले स्टाफ से सूचना मिलने पर उन्होंने भी पुलिस को आग लगने की सूचना दी, जिससे मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई।

-फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई और काफी प्रयास करने के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

-बताया जा रहा है कि इन एटीएम के ठीक पीछे स्ट्रांग रूम बने हुए हैं, आग पर अगर जल्द काबू नहीं किया जाता, तो स्ट्रांग रूम को भी वह अपनी चपेट में ले लेती।

-गनीमत रही कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया।

नहीं पता चला आग लगने का कारण

एटीएम में आग लगने से बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। दोनों एटीएम में कितना कैश था तथा कितने की मशीनरी जलकर स्वाहा हो गई, देर रात होने के चलते इसका आंकलन नहीं किया जा सका। आग से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले भी इन्हीं एटीएम में आग लग चुकी है, जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हुआ था।

दोबारा आग लगना राहगीरों के बीच चर्चा का विषय रहा। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।



Next Story