×

NOIDA कॉल सेंटर के बेसमेंट में लगी आग, 2 लड़कियां हुईं बेहोश

By
Published on: 10 Jun 2016 4:33 PM IST
NOIDA कॉल सेंटर के बेसमेंट में लगी आग, 2 लड़कियां हुईं बेहोश
X

नोएडाः सेक्टर-64 स्थित ए-14 स्थित डीजी कॉल सेंटर है। कॉल सेंटर के बेसमेंट में शुक्रवार सुबह आग लग गई। कंपनी के गॉर्ड ने धुआं निकलता देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के आठ वाहनों ने डेड़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया। घटना में दो युवतियां धुएं के कारण बेहोश हो गई।

नहीं मौजूद था कर्मचारी

-कंपनी में कॉलिंग का काम किया जाता है।

-बेसमेंट में जब आग लगी उस समय कंपनी में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।

-गॉर्ड ने बेसमेंट से भारी मात्रा में धुंआ निकलता देख इसकी सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़ें...वर्धा के ऑर्डिनेंस डिपो में लगी आग, सेना के 2 अधिकारी समेत 17 की मौत

-सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को जानकारी दी।

-फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

दो युवतियां हुई बहोश

-आग का धुआं काफी फैल गया था। जिसकी चपेट में दो युवतियां आ गई।

-दोनों वहीं, पर बेहोश हो गई। इनकी पहचान सिमरन और कॉजल हुई है।

-दोनों को नजदीक के ओम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

-वहां उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें...अनियंत्रित टैंकर पलटने से लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलने से हुई मौत

आग के स्पष्ट कारण की जांच जारी

-बताया जा रहा है कि आग शॉट शर्किट की वजह से लगी है।

-पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

-थाना फेज-3 प्रभारी पंकज पंत ने कहा कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

-आग पर काबू पाया जा चुका है। कारणों का पता लगाया जा रहा है।



Next Story