×

अमेठी रेलवे स्टेशन पर शार्ट सर्किट से लगी आग, टिकट बुकिंग का कार्य बाधित

उत्तर प्रदेश के अमेठी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात शाट सर्किट के कारण आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग के चलते आईपीएस सर्वर के यूटीएस मशीन व स्टेशन मास्टर कार्यालय में वीएफ कम्युनिकेशन सिस्टम में भारी नुकसान हुआ है। मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा घंटों बाद आग पर पर काबू पाया गया।

Aditya Mishra
Published on: 12 Jan 2019 3:45 PM IST
अमेठी रेलवे स्टेशन पर शार्ट सर्किट से लगी आग, टिकट बुकिंग का कार्य बाधित
X

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात शाट सर्किट के कारण आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग के चलते आईपीएस सर्वर के यूटीएस मशीन व स्टेशन मास्टर कार्यालय में वीएफ कम्युनिकेशन सिस्टम में भारी नुकसान हुआ है। मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा घंटों बाद आग पर पर काबू पाया गया।

स्टेशन अधीक्षक अमेठी शहबाज मुज़फ्फर ने बताया कि आग के कारण जनरल टिकट बुकिंग का सिस्टम पूरी तरह खराब हो गया। बुकिंग कार्यालय से टिकट का वितरण ठप हो गया है, जिससे साधारण टिकट बिक्री का कार्य रुक-रुक चल रहा है। उन्होंने बताया कि टेक्नीशियन की टीम आ चुकी है, जली हुई मशीनों की जांच की जा रही है। जल्द ही सर्किट को ठीक कराकर टिकट वितरण का कार्य सामान्य कर दिया जाएगा। इसमें किसी तरह का कोई आपराधिक हस्तक्षेप नहीं है।

ये भी पढ़ें...VVIP जिला अमेठी का एक ऐसा गांव, जहां बिजली का बिल तो बराबर आता है पर वोल्टेज नहीं!

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story