×

रेल पटरियों के बीच आग लगने से हड़कंप, टल गया बड़ा हादसा, ट्रेन गुजरने से पहले पाया काबू

फ़िरोज़ाबाद के चंदवार गेट रेलवे पुल के ऊपर कानपुर-दिल्ली रैल ट्रेक पर आग की लपटें देख स्था्नीय लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने प्रशासन को सूचना दी और खुद ही आग बुझानी शुरू की। दमकल के अलावा रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।

zafar
Published on: 6 March 2017 5:03 PM GMT
रेल पटरियों के बीच आग लगने से हड़कंप, टल गया बड़ा हादसा, ट्रेन गुजरने से पहले पाया काबू
X

रेलवे पटरियों के बीच आग लगने से हड़कंप, टल गया बड़ा हादसा, ट्रेन गुजरने से पहले पाया काबू

फ़िरोज़ाबाद: शहर के चंदवार गेट रेलवे ट्रैक के बीच पड़े कूड़े में लगी आग के वक्त रहते बुझ जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। दोनों पटरियों के बीच पड़े कूड़े में देखते देखते आग धधक उठी। आग भड़कता देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े और आग बुझानी शुरू की।

टला हादसा

सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर दमकल भी पहुंच गई। लेकिन स्थानीय लोगों ने तब तक आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि इस बीच कोई ट्रेन इस व्यस्त ट्रैक से नहीं गुजरी।

जानकारी के मुताबिक फ़िरोज़ाबाद के चंदवार गेट रेलवे पुल के ऊपर कानपुर-दिल्ली रैल ट्रेक पर आग की लपटें देख स्था्नीय लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने प्रशासन को सूचना दी और खुद ही आग बुझानी शुरू की। दमकल के अलावा रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। करीब 2 घंटे बाद दोबारा धुआं उठने पर दमकल ने पानी की बौछार करके आग को पूरी तरह खत्म किया।

फिरोजाबाद आरपीएफ इंचार्ज अर्जुन यादव ने पुष्टि की कि आग पटरियों के बीच पड़े कूड़े में लगी थी। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल आग लगने के दो घंटे बाद पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

रेलवे पटरियों के बीच आग लगने से हड़कंप, टल गया बड़ा हादसा, ट्रेन गुजरने से पहले पाया काबू

रेलवे पटरियों के बीच आग लगने से हड़कंप, टल गया बड़ा हादसा, ट्रेन गुजरने से पहले पाया काबू

रेलवे पटरियों के बीच आग लगने से हड़कंप, टल गया बड़ा हादसा, ट्रेन गुजरने से पहले पाया काबू

zafar

zafar

Next Story