TRENDING TAGS :
पटाखे की चिंगारी से 22 झुग्गी झोपड़ियां खाक, आग की वजह से आउटर पर रोकी गई कई ट्रेनें
मंगलपुर गांव में पटाखे की चिंगारी से कई घरों में आग लग गई। आग लगने से करीब 22 घर जलकर राख हो गए। वहीं दूसरी तरफ कानपुर कासगंज रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियो में आग लग गई। सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को स्टेशन और आउटर पर रोका गया। फायर विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब जाकर ट्रेनों को रवाना किया गया।
कानपुर : मंगलपुर गांव में पटाखे की चिंगारी से कई घरों में आग लग गई। आग लगने से करीब 22 घर जलकर राख हो गए। वहीं दूसरी तरफ कानपुर कासगंज रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियो में आग लग गई ।
सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को स्टेशन और आउटर पर रोका गया। फायर विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब जाकर ट्रेनों को रवाना किया गया।
ग्रामीणों की पूरी गृहस्थी जलकर खाक
-कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में बने मंगलपुर गांव में एक बच्चा पटाखा छुड़ा रहा था।
-जानकारी के मुताबिक, मुल्लू पासवान का बेटा धीरज पटाखे छुड़ा रहा था।
-पटाखे की चिंगारी से यह आग लगी है।
-पटाखे से निकली चिंगारी के कच्चे मकान के छप्पर पर जा गिरी, जिससे आग लग गई।
-देखते ही देखते आग ने कई कच्चे मकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 22 मकान जलकर खाक हो गए।
दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
-ग्रामीण बबलू के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को हवा बहुत तेज चल रही थी।
-यह हवा आग में घी डालने का काम कर रही थी।
-गांव वालों ने बताया कि इन घरों में खाने और पहनने के कपड़े तक नहीं बचे हैं।
-घरों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है।
-आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया है।
ट्रेनों को आउटर पर रोका
-दूसरी तरह कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे बनी झाड़ियो में आग लग गई ।
-आग की लपटे रेलवे ट्रैक के बिलकुल पास से गुजर रही थी जिसको देखते हुये कई ट्रेनों को स्टेशन के आउटर पर रोका गया।
-फायर विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब जाकर ट्रेनों को रवाना किया गया।
आगे की स्लाइड्स में देखें घटना संबंधित फोटोज...