×

सीएम आवास के पास पूर्व जस्टिस की कार पर चली गोली, पुलिस खाली हाथ

Rishi
Published on: 28 May 2016 6:23 AM IST
सीएम आवास के पास पूर्व जस्टिस की कार पर चली गोली, पुलिस खाली हाथ
X

लखनऊः राजधानी में सीएम के आवास से कुछ ही दूर इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और मानवाधिकार आयोग के सदस्य यूके धवन की कार पर गोली चलाई गई। गोली कार के अगले शीशे पर लगी। इस वारदात में कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बचे। गोली किसने चलाई, इसका पता नहीं चला है।

पता नहीं चला, गोली कहां से चली

-घटना मार्टिनपुरवा के पास की बताई जा रही है।

-जस्टिस धवन पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे।

-उसी दौरान गोली कार के शीशे पर लगी।

-गनर दानवीर सिंह ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

क्या कह रही है पुलिस?

-डीआईजी आरकेएस राठौर अन्य अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे।

-पुलिस मान रही है कि किसी चलती कार से गोली चलाई गई।

-इस मामले की पुलिस गहन छानबीन कर रही है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story