×

तेनुवा टोल प्‍लाजा पर दहशत, दबंगों ने कर्मचारी को पीटने के बाद की फायरिंग

By
Published on: 24 Aug 2016 11:04 AM IST
तेनुवा टोल प्‍लाजा पर दहशत, दबंगों ने कर्मचारी को पीटने के बाद की फायरिंग
X

गोरखपुर: नेशनल हाइवे 28 के तेनुवा टोल प्लाजा पर मंगलवार की रात जमकर फायरिंग हुई। बंदूक धारी दंबगों ने टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को पहले पीटा उसके बाद कई राउंड फायरिंग की। दहशत फैलाने के बाद दबंग फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें... हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हंगामा, टोल प्लाजा पर किया कब्जा

-नेशनल हाइवे 28 के तेनुवा टोल प्लाजा पर मंगलवार को फॉर्च्यूनर गाड़ी से आधा दर्जन लोग आए।

-उन्होंने पहले टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को जमकर पीटा उसके बाद खुलेआम कई राउंड फायरिंग की।

-इससे आस-पास दहशत फैल गई। दबंग फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए।

एसएसपी ने क्या कहा

-एसएसपी ने बताया कि कुछ लोग फॉर्च्यूनर गाड़ी से आए थे।

-उन्होंने बीआईपी लेन से गाड़ी क्रास करने की कोशिश की।

-उनके पास कई असलहे थे, लेकिन फायरिंग एक असलहे से हुई है।

-नंबर प्लेट के आधार पर वीडियो फुटेज से वाहन मालिक तक पहुंच रहे हैं।

-इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।



Next Story