×

Firozabad News: फैक्ट्री ठेकेदार पर हमला, 80 हजार रुपये हुए गायब, पुलिस ने जांच शुरू की

Firozabad News Today: फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल सहित तीन युवकों को पकड़कर थाने ले आई।

Brajesh Rathore
Published on: 9 Nov 2022 8:50 AM IST
X

फैक्ट्री ठेकेदार पर हमला (photo: social media )

Firozabad News Today: फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र में देर शाम मारपीट और फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दबंगों ने फैक्ट्री ठेकेदार को मामूली बात पर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल सहित तीन युवकों को पकड़कर थाने ले आई। वहीं पुलिस ने घायल का मैडीकल परीक्षण कराकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

घटना फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव लतुर्रा की है, जहां शाम को नबाव सिंह फैक्ट्री से अपने घर जा रहा था। तभी गांव के एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों ने नबाव सिंह को पकड़कर जमकर लाठी डंडों से पीटा और घायल कर दिया। सूचना मिलते ही थाना टूण्डला और नगला सिंघी पुलिस माइक पर पहुंच गई और आनन फानन में घायल सहित अन्य दो लोगों को पकड़कर थाने ले आई।

घायल नबाव सिंह ने बताया कि गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों ने उसके साथ बिना किसी कारण के लाठी डंडों से मारपीट की और राजू नामक युवक ने फायरिंग भी की और बताया कि फैक्ट्री मालिक ने उसे एक लाख रुपये दिए थे जिसमें उसने 16 हजार रुपये मजदूरों को दे दिए थे, बाकी 84 हजार रुपये उसकी जेब मे थे। जो मारपीट के दौरान गायब हो गए हैं।

फिलहाल पुलिस ने घायल का टूण्डला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल का मैडीकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story